छिछोरापन, डर्टी पॉलिटिक्स और मसखरा… ट्वीट कर घिरे केजरीवाल, भाषा पर उठने लगे सवाल

सीएम केजरीवाल का यह ट्वीट तुरंत वायरल हो गया। बीजेपी नेताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे एलजी का अपमान बताया। सांसद मनोज तिवारी सहित तमाम नेताओं ने मुख्यमंत्री के ट्वीट पर कमेंट किए।

दिल्ली सीएम को कपिल मिश्रा का जवाब
दिल्ली सीएम केजरीवाल के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना पर तंज करने के बाद उन्हें भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि पति कैसा भी हो, एक समय के बाद पत्नियां डांटना छोड़ देती हैं लेकिन बाप डांटना नहीं छोड़ता। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “पति शराबी कबाबी हो या निकम्मा , एक समय के बाद पत्नियां डांटना छोड़ देती हैं, बाप नहीं छोड़ता।”

केजरीवाल को मनोज तिवारी का पलटवार
वहीं, केजरीवाल के ट्वीट पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी का भी जवाब आया। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा, ‘ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि सीएम केजरीवाल जी की मानसिक स्तर क्या है। 7 साल में एक भी विभाग ना संभाला, एक भी फाइल साइन नहीं की आज तक आप ने,आप की रुचि सिर्फ़ लूट और झूठ में है जो अब इस निम्न स्तर पर आ गया है।’

विजेंद्र गुप्ता ने अपने ऑफिसियल ट्वीट अकाउंट पर लिखा, ‘आपने केवल यूटर्न लेने के लिए अपने बच्चों की कसम खाई थी कि आप कभी भी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। कोई आश्चर्य नहीं है कि अपनी पत्नी को डर्टी पॉलिटिक्स में खींचने में आपको कोई शर्म नहीं है।’ सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट का सिर्फ बीजेपी नेताओं ने ही नहीं बल्कि कांग्रेस नेताओं ने भी कटाक्ष किया है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा, ‘ये ‘मसखरा’ है या राज्य का ‘मुख्यमंत्री’?’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1