# Sonia Gnadhi on Punjab Congress

पंजाब कांग्रेस में बड़ा फैसला संभव-पार्टी के आंतरिक मामलों पर जानिए क्या हुई चर्चा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष Sonia Gandhi से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे। मुलाकात के बाद Captain Amarinder Singh ने कहा-‘मैं सिद्धू के बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहता। मैं यहां पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए आया था।’ मीटिं के बाद कैप्टन ने भले ही कोई कमेंट करने से मना कर दिया हो लेकिन माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी घमासान का कोई नतीजा निकल सकता है। कुछ दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू भी दिल्ली में प्रियंका और राहुल गांधी के साथ बैठक कर वापस लौटे हैं।

माना जा रहा है कि इन बैठकों में कांग्रेस आलाकमान की ओर से सिद्धू को पार्टी या संगठन में सम्मानजनक स्थान की पेशकश के साथ मनाने का प्रयास किया गया। हाल के दिनों में सिद्धू लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री के साथ काम नहीं कर सकते। हाल के कुछ हफ्तों से सिद्धू और पंजाब कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं ने CM Captain Amarinder Singh के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। सिद्धू का कहना है कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कारगर कदम भी नहीं उठाए गए।


सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री Captain Amarinder Singh के खिलाफ सिद्धू के सख्त रुख को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान दोनों नेताओं के लिहाज से संतोषजनक समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है और इसका फार्मूला जल्द सामने आ सकता है।

वहीं मुख्यमंत्री Captain Amarinder Singh ने पंजाब के शहरी इलाकों के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी इस बैठक में शामिल हुए ज्यादातर नेताओं का ताल्लुक हिंदू समुदाय से है। राज्य में बहुसंख्यक आबादी सिख है। अमरिंदर सिंह की इस बैठक को भी शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1