PM Modi Cabinet Expansion

आज केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार-कई नए चेहरों को मिलेगा मौका

PM Modi Cabinet Expansion : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को हो सकता है। फेरबदल की जोरदार चर्चा के बीच Jyotiraditya Scindia दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस मंत्रिमंडल में कई संभावित चेहरे हैं जिन्हें मोदी सरकार मंत्रिपरिषद का हिस्सा बनाए जाने की उम्मीद है। BJP नेता ज्योतिरादित्य को इसमें सबसे अहम माना जा रहा है। Jyotiraditya Scindia ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पहले ही गुवाहाटी से दिल्ली आ चुके हैं। महाराष्ट्र से BJP नेता नारायण राणे के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने का अनुमान है।

मौजूदा मंत्रिपरिषद में कुल 53 मंत्री हैं। नियमानुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई नामों की चर्चा खूब है, खासतौर से उन 5 राज्‍यों के नेताओं के जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार को PM Modi ने कैबिनेट विस्तार की कवायद को अंतिम रूप देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और BJP महासचिव (संगठन) बीएल संतोष संग बैठक की। आज शाम पीएम मोदी को अपने शीर्ष मंत्रियों और BJPअध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बातचीत करनी थी, लेकिन वह बैठक अब कथित तौर पर रद कर दी गई।

मोदी सरकार में यदि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होता है, तो मई 2019 में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद यह पहली बार होगा कि पीएम मोदी अपने मंत्रिपरिषद में नए चेहरों को शामिल करेंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार का हिस्सा बनने वाले नामों में सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुशील मोदी शामिल हैं। इसके साथ ही अगले साल होने वाले प्रमुख राज्य चुनावों से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में NDA के कई सहयोगियों को भी शामिल किए जाने की जोरदार चर्चा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण नेत उत्तर प्रदेश से शामिल हैं।

अपने आक्रामक तेवरों के लिए मशहूर Varun Gandhi को भी केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। गांधी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद हैं जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में UP के कोटे से वरुण को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल क‍िया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1