JEE Main Exam

जेईई मेन अप्रैल और मई सेशन की परीक्षा तिथियां घोषित,जानिए होंगे एग्जाम

JEE Main Exam Dates: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि जेईई मेन की तीसरे चरण की परीक्षाएं 20 जुलाई से 25 जुलाई तक होंगी वहीं चौथे चरण की परीक्षाएं 27 जुलाई से 02 अगस्त तक होंगी निशंक ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है।
उन्होंने लिखा है, प्रिय छात्र-छात्राओं जिसकी आप सभी को लंबे समय से प्रतीक्षा थी, मैं आज शाम 7 बजे आप सभी को JEE की तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं से संबंधित सूचनाओं से अवगत कराऊंगा। माना जा रहा है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री तकनीकी शिक्षण संस्थानों के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा – मुख्य के स्थगित चरणों के आयोजन के बारे में बात करेंगे। संभव है कि डॉ निशंक जेईई – मेन – 2021 के शेष दो चरणों की परीक्षा की तिथियों की घोषणा भी कर दें।

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने इस साल जेईई मेन चार चरणों में आयोजित करने की घोषणा की थी। जिसमें दो चरण फरवरी और मार्च में संपन्न हो चुके हैं। जबकि तीसरा और चौथा चरण अप्रैल व मई में होना था। लेकिन Corona महामारी के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी। Corona के ही कारण जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। इसका आयोजन 3 जुलाई को होना था। JEE Main के साथ-साथ नीट के उम्मीदवारों को भी परीक्षा तिथि के ऐलान का इंतजार है। हालांकि इस पर अभी कोई अपडेट नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1