जिला उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान में 30 लाख रुपए का शराब जब्त करने में सफलता हासिल की है। नगर थाना क्षेत्र में NH-57 पर टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। जिससे 299 कार्टन में बंद 2647 लीटर शराब बरामद की गई है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार के मुताबिक जब्त शराब की बाजार मूल्य लगभग 30 लाख के करीब है। इस मामले में ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक मकई के बोरा की आड़ में ट्रक से शराब सप्लाई किया जा रहा था। जिसे गुवाहाटी से हाजीपुर पहुंचाने के दौरान जब्त कर लिया गया है।

