UPPSC इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2019 के लिए आज है आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2019 (Combined State Engineering Services Exam 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 30 दिसंबर से हुई थी। परीक्षा के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी थी। जिन उम्मीदवारों ने 27 जनवरी तक फीस भर दी है वे ही इस परीक्षा को दे पाएंगे। यूपीपीएससी ने सरकार के अलग-अलग विभागों में कुल 692 इंजीनियर पदों की घोषणा की है। इसके अलावा यूपीपीएससी 20 पदों पर स्पेशल भर्ती करेगा।
योग्यता
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। दिव्यांग एवं अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फॉर्म में 3 पार्ट हैं और आवेदन को पूरा करने के लिए तीनों ही पार्ट को भरना जरूरी है। जनरल और Ews के उम्मीदवारों को 225 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं, एससी, एसटी और एक्स सर्विसमेन के लिए आवेदन फीस 105 रुपये है। वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस सिर्फ 25 रुपये है।

यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2020 (UPPSC exam calendar 2020) के मुताबिक इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2019 (Engineering Services Exam 2019) परीक्षा 7 जून को आयोजित की जाएगी। इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में 2 प्रश्नपत्र रहेंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। पहले पेपर में 25 सवाल सामान्य हिंदी और 100 सवाल मेन विषय से पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का रहेगा। दूसरे पेपर में 25 सवाल सामान्य ज्ञान से और 100 सवाल मेन विषय से पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में भी प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का रहेगा।

स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा के तहत सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग, मंडी परिषद, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नगर विकास, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विकास, ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग सहित भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक निदेशक, विद्युत सुरक्षा, सहायक निदेशक कारखाना, सहायक निदेशक ब्वायलर और पंचायती राज विभाग में भर्ती की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1