RSS के प्रांत प्रचारकों की वार्षिक बैठक झुंझुनू में शुरू, संगठन विस्तार को लेकर होगी चर्चा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय बैठक गुरुवार को राजस्थान के झुंझुनू में शुरू हुई. बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी भाग ले रहे हैं. संघ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के पहले दिन प्रांत प्रचारकों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति की जानकारियां और अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि यह संघ की वार्षिक बैठक है. बैठक झुंझुनू के खेमी शक्ति मंदिर परिसर में शुरू हुई. यह बैठक नौ जुलाई तक चलेगी.

संगठन के विस्तार पर होगी चर्चा
बैठक में संगठन के विस्तार, संघ के शताब्दी वर्ष से जुड़े कार्यों तथा आगामी वर्ष की कार्य योजना पर चर्चा होगी. संघ ने आधिकारिक बयान में कहा कि यह बैठक संगठन संबंधी विषयों पर केंद्रित है. इसमें पूरे भारत में संघ द्वारा आयोजित प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के आंकड़ों का संकलन, नये प्रयोग आदि का विश्लेषण किया जाएगा. इस बैठक में आगामी वर्ष की कार्य योजना एवं प्रवास योजना आदि पर भी चर्चा होगी.

45 प्रांतों के प्रांत प्रचाकर होंगे शामिल
बैठक में वर्ष 2025 में संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर होने वाले कार्यों पर चर्चा होगी. इसमें संगठन सुदृढ़ीकरण और समाज सहभागिता सहित वार्षिक योजना की समीक्षा की जायेगी. संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में देशभर के सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक एवं सह प्रांत प्रचारक शामिल हो रहे हैं. इसमें संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, सी आर मुकुंद, अरुण कुमार और रामदत्त शामिल हैं.

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव भी बैठक में लेंगे भाग
इसके अलावा संघ के अन्य विभागों के प्रमुख, अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं अन्य संगठनों के वरिष्ठ प्रचारक हिस्सा ले रहे हैं. इसमें शामिल होने वाले संघ के सहयोगी संगठनों में वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, विद्या मंदिर, विश्व हिंदू परिषद आदि शामिल है. अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में भाजपा से संगठन महामंत्री बी एल संतोष भी भाग रहे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1