HIMACHAL ASSEMBLY ELECTIONS 2022

एक्शन मोड में कांग्रेस, हिमाचल में एक्टिव हुई धाकड़ टीम, आनन्द माधव संभालेंगे कांगड़ा की कमान

हिमाचल चुनाव के मद्देनज़र बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग के चेयरमैन एवं प्रवक्ता आनन्द माधव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन श्री पवन खेरा जी द्वारा AICC की ओर से मीडिया एवं कम्यूनिकेशन, समन्वयक, धर्मशाला के लिये नामित किया है। श्री माधव धर्मशाला में पदस्थापित होंगे और काँगड़ा क्षेत्र के सभी पन्द्रह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से प्रचार एवं प्रसार का कार्य देखेंगे ।

विदित हो कि इसके पहले आनन्द माधव पंजाब चुनाव में इसी कार्य हेतु जालंधर में पदस्थापित थे और जालंधर एकमात्र ज़िला है जहां कांग्रेस को नौ में से पाँच सीटें हासिल की थी।

श्री आनन्द माधव ने इसके लिये एआईसीसी महासचिव एवं कम्यूनिकेशन विभाग के अध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य श्री जयराम रमेश जी, हिमाचल के प्रभारी एवं राज्य सभा सदस्य श्री राजीव शुक्ला जी एवं श्री मीडिया तथा प्रचार विभाग के चेयरमैन श्री पवन खेरा जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वे कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभायें एवं पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरें।

हिमाचल में सुश्री अलका लांबा जी को शिमला, विंग कमांडर सुश्री अनुमा आचार्य जी को हमीरपुर तथा श्री आलोक शर्मा जी को मंडी का प्रभारी बनाया गया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1