राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के मानस विहार एन्क्लेव में गुरुवार को एक वर्षीय मासूम बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं इस घटना से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मासूम के माता-पिता अमित अग्रवाल घर पर मौजूद नहीं थे और महिला केअर टेकर की लापरवाही के चलते पानी से भरी बाल्टी के अंदर मासूम बच्ची गिर गई। इस दौरान डूबने से बच्ची की मौत हो गई।
बता दें कि घटना की जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में मासूम को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं मासूम बच्ची की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकरी के मुताबिक मृतक बच्ची के परिजनों नबे इस घटना की कोई भी सूचना पुलिस को पहुंचाई। लेकिन पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने क्षेत्रीय इंचार्ज को मृतक बच्ची के परिजनों से मिलने के लिए भेजा।