Nirahaya case: निर्भया केस में निर्भया के दोषियों के पास अब महज सात दिन बचे हैं…और उसके बाद उन्हें सुनाई जाएगी फांसी की सजा। 16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया केस में चारों दोषियों के पास राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल करने के लिए सिर्फ 7 दिन का वक्त बचा है, अगर उन्होंने इन सात दिनों में दया याचिका दाखिल नहीं की तो फांसी की सजा को अमल में लाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल प्रशासन (Tihar jail administration) ने चारों दोषियों को नोटिस देकर उन्हें चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने सात दिनों के भीतर राष्ट्रपति महोदय के पास दया याचिका नहीं डाली तो उन्हें फांसी देने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
इस बाबत तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल के मुताबिक, एक दोषी मंडोली जेल नंबर 14 में तो बाकी तीन तिहाड़ जेल में बंद हैं। चारों दोषियों को ट्रायल कोर्ट के बाद दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी फांसी की सजा पर मुहर लगा चुका है। ऐसे में यह प्रक्रिया के तहत किया गया है।
बता दें कि 16 दिसंबर, 2012 को हुए गैंगरेप और निर्भया के मौत के मामले में चारों दोषियों मुकेश, अक्षय, पवन और विनय को साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ दोषी दिल्ली हाई कोर्ट गए थे। वहीं, सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने 14 मार्च, 2014 को फांसी की सजा पर मुहर लगा दी थी।
फांसी की सजा के खिलाफ चारों दोषियों ने देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपील की थी। हालांकि, इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा पर रोक लगाई थी। फिर 09 जुलाई, 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने चारों दोषियों के रिव्यू पिटीशन को खारिज करते हुए उनकी फांसी की सजा पर मुहर लगा दी थी।