छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी का बेटा गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता अजीत जोगी की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को धोखाधड़ी के मामले के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है । अमित कांग्रेस के पूर्व विधायक भी रह चुके हैं ।

बता दें कि, पुलिस ने अमित को मरवाही सदन से गिरफ्तार किया है । अमित पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है । अमित की गिरफ्तारी के दौरान उनके घर के बाहर भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा । समर्थकों ने अमित जोगी की गिरफ्तारी के विरोध में जमकर नारेबाजी की और प्रशासन और पुलिस के विरोध में नारे लगाए ।

बता दें कि , यह मामला बीती 3 फरवरी का है । उस समय अमित जोगी विधायक थे । तब अमित के खिलाफ गोरेला थाने में धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया था । अमित पर मुकदमा बीजेपी की उम्मीदवार रहीं समीरा पैकरा ने दर्ज कराया था । समीरा द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक अमित ने अपने शपथपत्र में अपने जन्मस्थान का जो उल्लेख किया था वो गलत है । इसके बाद समीरा ने चुनाव हारने के बाद हाईकोर्ट में अपनी याचिका दाखिल कराई और अमित की जाति और जन्मतिथि को चुनौती दी ।

बता दें कि इस पूरे मामले पर हाईकोर्ट ने 4 दिन पहले फैसला सुनाया है । हाईकोर्ट ने कहा कि विधानसभा का सत्र खत्म हो गया है । इसलिए अमित के खिलाफ दर्ज याचिका को खारिज किया जाता है । हाईकोर्ट के फैसले के बाद समीरा ने गोरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई । इस शिकायत पत्र में उन्होंने कहा कि अमित ने शपथ पत्र में अपना जन्मवर्ष 1978 में ग्राम पंचायत सारबहरा गौरेला बताया है जोकि गलत है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1