44 flights of Chinese airlines canceled

अमेरिका का एयर सिस्टम ठप, सैकड़ों फ्लाइट्स प्रभावित, कमांड सिस्टम ने कहा- फिलहाल कोई हल नहीं

संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में तकनीकी खराबी के चलते सभी उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इससे हजारों लोग फंस गए हैं. कई रिपोर्टों के मुताबिक फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के हुए कंम्प्यूटर सिस्टम (FAA System Outage) में तकनीकी गड़बड़ी के चलते पूरे संयुक्त राज्य की फ्लाइट्स को अनिश्चितकाल के लिए उड़ान भरने से रोक दिया गया है. जिसके चलते हजारों लोग फंसे हुए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक अमेरिका में उड़ानें फिर से शुरू हो रही हैं, लेकिन कंप्यूटर की समस्याओं के कारण 1000 से अधिक उड़ानों में देरी के बाद हवाईअड्डों को समय पर वापस आने में कुछ समय लग सकता है.

फ्लाइट ट्रैकिंग कंपनी फ्लाइटअवेयर के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका के अंदर और बाहर जाने वाली करीब 1,100 से अधिक उड़ानें लेट हुईं और 90 से अधिक फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया. वहीं, द एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम कमांड सेंटर ने यात्रियों को इसमें लंबी देरी के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. साथ ही कमांड सिस्टम से यह भी स्वीकार किया है कि फिलहाल इस समस्या का कोई समाधान नहीं है.

सिस्टम बहाली के लिए हो रहा काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़िलाडेल्फ़िया, ताम्पा और होनोलूलू सहित कई हवाई अड्डों से उड़ानें भरने वाली फ्लाइट्स लेट हैं. इसके अलावा, वर्जीनिया, अर्लिंगटन में रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन हवाई अड्डे पर भी देरी हो रही है.

हालांकि एफएए ने एक ट्वीट में कहा कि वह अपने ‘नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम’ को बहाल करने पर काम कर रहा है. एफएए ने कहा, “हम अंतिम सत्यापन जांच कर रहे हैं और अब सिस्टम को फिर से लोड कर रहे हैं.” उसने कहा, “नेशनल एयरस्पेस सिस्टम में संचालन प्रभावित है.”

एजेंसी ने कहा कि वह लगातार अपडेटेड जानकारी देती रहेगी.

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विमानन कंपनी अमेरिकन एयर का कहना है कि इस खराबी के चलते यात्रियों और सामानों को लेक जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. वहीं यूनाइटेड एयरलाइंस का कहना है कि एफएए से इस मामले में कोई जानकारी मिलने तक सभी घरेलू उड़ानों को विलंबित किया जा रहा है

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1