सऊदी में हुए Drone हमले के बाद एक्शन में आया अमेरिका, करेगा सेना को तैनात

अमेरिका के राष्ट्रपति Trump ने ईरान के राष्ट्रीय बैंक, ईरान सेंट्रल बैंक को बैन करने का ऐलान भी कर दिया है । Trump ने ये भी कहा कि यह किसी भी देश पर किसी भी देश द्वारा लगाया गया सबसे कड़ा बैन है ।

सऊदी अरब के तेल ठिकानों पर हुए ड्रोन हमले के बाद america full एक्शन में है। हमले के लिए अमेरिका ईरान को दोषी ठहरा चुका है । Trump ने अब ईरान पर कड़े बैन लगाने लगाने का एलान किया है, और सेना की तैनाती को भी की भी सहमती दे दी गयी है । पेंटागनने ने जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने अमेरिकी सेना की तैनाती को सहमति दे दी है। पेंटागन ने साफ़ किया कि सेना की तैनाती सुरक्षा की दृष्टी से की जा रही है और जो मुख्य रूप से वायु और मिसाइल रक्षा पर ध्यान केन्द्रित करेंगे ।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर नए प्रतिबंधों की घोषणा भी की । राष्ट्रपति Trump ने ईरान के राष्ट्रीय बैंक, ईरान सेंट्रल बैंक को बैन करने की घोषणा की। Trump ने कहा कि यह किसी भी देश पर लगाया गया सबसे बड़ा बैन है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शुक्रवार को ओवल कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए ये बात बतायी ।

सैन्य कार्रवाई की नहीं है अभी कोई योजना
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की योजना से साफ़ इनकार किया और संयम के प्रयोग को शक्ति का प्रतीक बताया । Trump ने कहा कि वो ईरान में 15 अलग-अलग बड़ी चीजें कर सकते है । अमेरिका ने पहले से भी ईरान पर परमाणु कार्यक्रम के आरोपों के वजह से कई बैन लगाए हुए है ।

बैन का मुख्य कारण आतंकवाद है

ट्रेजरी विभाग ने बताया कि ईरान पर यह पबैन आतंकवाद की वजह से लगाया गया है । विभाग ने ईरान पर United Nation द्वारा प्रतिबंधित दो सेनाओं को अरबों डॉलर कर्ज देने का भी आरोप लगाया है । वित्त मंत्री स्टीवन एमनूचिन ने बयान जारी किया जिसमे उन्होंने सऊदी अरब पर ईरान के हमले को अस्वीकार्य बताया । ईरान टेरर नेटवर्क का साथ देने के लिए इसका उपयोग करता था, जिसमें Qods Force, Hezbollah और अन्य आतंकवादी संगठन भी मिले हुए है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1