बंगाल का दंगल:बीजेपी को हराने के लिए, AIMIM, ISF, RJD और कई अन्य दल भी होंगे कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन का हिस्सा

अधीर रंजन चौधरी को पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए हैदराबाद की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी मंजूर है। जी हां, जिस फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के हाथों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मीम की कमान है, वह कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन का हिस्सा होंगे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने खुद मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में फुरफुरा शरीफ के मौलवी की नवगठित इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) और कई अन्य पार्टियां राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा होंगी।

वाम मोर्चा और कांग्रेस, सीटों के बंटवारे को लेकर अपने एक समझौते को अंतिम रूप दे चुकी है। मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में मौजूद वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस ने कहा, ‘आगामी विधानसभा चुनाव में हम वाम मोर्चा, कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष मोर्चा के गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे।’ हुगली जिले में स्थिति फुरफुरा शरीफ के मौलवी ने पिछले महीने ISF का गठन किया था।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि न सिर्फ ISF, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कई अन्य छोटी पार्टियां भी गठबंधन में शामिल होंगी। उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला नहीं होने जा रहा है, जैसा कि TMC और BJP दावा कर रही है। यह त्रिकोणीय मुकाबला होगा और कांग्रेस इस लड़ाई में मजबूत स्थिति में है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1