बिहार में शराबबंदी फिर भी मंदा नहीं धंधा… डेढ़ करोड़ की शराब जब्त

हरियाणा और पंजाब से लाकर निमियाघाट के नगलो झरना और पारगो गांव में जमा की गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बिहार सहित आसपास के इलाके में खपाने की तैयारी चल रही थी। इसकी सूचना उत्पाद विभाग के आला अधिकारियों को मिल रही थी।

बुधवार को रांची, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो व गिरिडीह जिले की संयुक्त उत्पाद टीम व पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त की। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। डुमरी के पूर्व उप प्रमुख सत्य नारायण महतो सहित सत्य नारायण पोल्ट्री फार्म के दो मजदूरों को हिरासत में लिया गया है। इस धंधे का सरगना व डुमरी का जिला परिषद सदस्य सह आजसू नेता वासुदेव महतो भाग निकला।

गिरिडीह के उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग को 4 माह से शराब तस्करी की शिकायत मिल रही थी। 4 जिलों के अफसरों की टीम ने संयुक्त रूप से सुबह करीब चार बजे मधगोपाली पंचायत के झरना निवासी अर्जुन मांझी, नगलो निवासी चैता बेसरा व सोमर मरांडी के आवास पर छापेमारी की। वहां से किंग्स गोल्ड, आइबी, ओसी ब्लू, आरसी, ब्लैंडर प्राइड की 2400 पेटियां मिलीं। मकान मालिक से पूछने पर बताया गया कि जिस मकान से शराब बरामद हुई उसे जिला परिषद सदस्य वासुदेव महतो ने डेढ़ हजार रुपये किराए पर लिया था। इस धंंधे में वासुदेव समेत कई लोग शामिल हैं। पूरे सिंडिकेट का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1