Akshaya Tritiya 2021 Date: कब है अक्षय तृतीया? क्यों इस दिन खरीदना चाहिए सोना, जानें शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया पर्व पड़ता है. ऐसे में इस बार यह व्रत शुक्रवार, 14 मई, 2021 को पड़ रहा है. सनातन धर्म में इसे बेहद शुभ माना गया है. क्योंकि इस दिन अबूझ मुहूर्त भी पड़ता है इसलिए किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य इस दिन शुरू करना बेहद फलदायी होता है. ऐसी मान्यता है कि इस मौके पर दान-पुण्य करने से दुगना फल मिलता है. साथ ही साथ इस दिन सोना खरीदने की भी परंपरा होता है. आइये जानते हैं क्यों खरीदना चाहिए इस दिन सोना, क्या है इस पर्व का महत्व व इससे जुड़ी मान्यताएं….

तृतीया तिथि कब से कब तक
तृतीया तिथि प्रारम्भ: शुक्रवार, 14 मई, 2021 को 05 बजकर 38 मिनट से
तृतीया तिथि समाप्त: शनिवार, 15 मई, 2021 को 07 बजकर 59 मिनट तक

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त: शुक्रवार, 14 मई, 2021 को सुबह 05 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक
अक्षय तृतीया पूजा की कुल अवधि: 06 घण्टे 40 मिनट्स की
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का मुहूर्त
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी की तिथि: शुक्रवार, 14 मई, 2021 को
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का आरंभ मुहूर्त: 14 मई, 2021 को सुबह 05 बजकर 38 मिनट से
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समाप्ति मुहूर्त: 15 मई, 2021 को 05 बजकर 30 मिनट तक
कुल अवधि: 23 घण्टे 52 मिनट्स तक

अक्षय तृतीया के साथ व्याप्त शुभ चौघड़िया मुहूर्त
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): सुबह 05 बजकर 38 मिनट से 10 बजकर 36 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त (चर): शाम में 05 बजकर 23 मिनट से 07 बजकर 04 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त (शुभ): दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से 01 बजकर 59 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त (लाभ): रात्रि में 09 बजकर 41 मिनट से 10 बजकर 59 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर): शनिवार, 15 मई, 2021 की सुबह 12 बजकर 17 मिनट से 04 बजकर 12 मिनट तक

ऐसी मान्यता है कि इस दिन यदि कोई भौतिक संसाधन जुटाए जाएं अथवा सोना, चांदी जैसी कीमती वस्तुएं खरीदी जाए तो यह जीवन भर बनी रहती है. साथ ही साथ इस दिन किए गए खरीदारी से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. जीवन भर लक्ष्मी मां की कृपा जातक पर बनी रहती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1