बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) के सिनेमाघरों में आने का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि ‘सूर्यवंशी’ की थियेटर में रिलीज होने की घोषणा हो गई है. खुद रोहित शेट्टी ने इस बारे में जानकारी दी है.
फिल्म निर्देशक शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बारे में अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी साझा करते हुए रोहित ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति दी है. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं और अंत में कह सकते हैं कि इस दीवाली पुलिस आ रही है.’
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में घोषणा की थी कि महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को 22 अक्टूबर से फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी. इस बैठक में निर्देशक रोहित शेट्टी के अलावा कई प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.
वहीं, फिल्म को लेकर अक्षय कुमार ने भी अपनी एक्साइटमेंट ट्विटर पर शेयर की. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘आज कई परिवार उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दे रहे होंगे. 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल फिर से खोलने की अनुमति देने के लिए मैं उनका आभारी हूं. अब किसी के रोके न रुकेगी – आ रही है पुलिस. अक्षय कुमार ने अपने इस पोस्ट में #सूर्यवंशी #दिवाली 2021 को यूज किया है. अक्षय के इस पोस्ट के कमेंट में रणवीर सिंह ने लिखा, ‘आजा आआ अक्की राजा’
इसके साथ ही बता दें कि सूर्यवंशी पर रोहित शेट्टी की प्रतिक्रिया आने के बाद अब सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ और सूर्यवंशी एक-दूसरे से टकरा सकती है. पृथ्वीराज को पहले 5 नवंबर को रिलीज करने की प्लानिंग थी. इस मामले में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने दोनों फिल्मों के टकराव की संभवना को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि एक ही ऐक्टर की कोई भी दो फिल्में एक ही दिन रिलीज नहीं होनी चाहिए.