sp NEW WING WILL CHALLENGE BSP

2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी-महान दल गठबंधन की बनेगी सरकार: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच एक-दूसरे पर हमला बोलने और छींटाकशी करने का दौर तेज होता जा रहा है. इस कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सहयोगी पार्टी महान दल की सरकार बनेगी.

‘महान दल ने ठाना है- सपा की सरकार बनाना है’ के नारों के बीच अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में महान दल के कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जो नारा आपने दिया है, उसे कई कार्यक्रमों में सुना गया है. कासगंज की ऐतिहासिक जनसभा में आपकी पार्टी की टोपी और आपका झंडा लहराता दिख रहा था और हम लोग किसानों के समर्थन में खड़े हुए थे. जो नारा वहां शुरू हुआ था, वो लखनऊ के करीब आ गया है.

बता दें कि कासगंज में इसी वर्ष मार्च महीने में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ महान दल और समाजवादी पार्टी ने एक महापंचायत आयोजित की थी. उसी दिन अखिलेश यादव ने संकेत दिया था कि सपा और महान दल मिलकर आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

अखिलेश ने कहा कि अभी तक तो मैं 350 सीटों पर जीत की बात कह रहा था लेकिन महान दल से कार्यक्रम तय होने के बाद 400 सीट पर जीत पक्की हो गई है. सपा प्रमुख ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को नकली केशव बताते हुए कहा कि असली केशव तो महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जातिवार जनगणना नहीं कराना चाहते हैं और हमारे-आपके बीच लड़ाई कराना चाहते, लेकिन अगर सपा की सरकार बनेगी तो यह जनगणना होगी.

उन्होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि क्या आपको लगता है कि वो योगी हैं, सोचो कि उनकी भाषा क्या है, उन्होंने नेताजी के बारे में क्‍या कहा. वैसे हम उस झगड़े में नहीं पड़ेंगे लेकिन असली लड़ाई यह है कि क्या उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा या नहीं, क्योंकि उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) विकास रोक दिया है और उनका विकास केवल विज्ञापनों में है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1