Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav

कांग्रेस को लेकर सख्त हुए अखिलेश, बोले- पिछली बार हमारी बदौलत जीते थे इस बार हराएंगे

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (up election) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) वे कांग्रेस को लेकर सख्त रूख दिखाया है. रविवार को कुशीनगर पहुंचे अखिलेश यादव ने अपनी विजय यात्रा रैली के दौरान राज्य की सत्ताधारी बीजेपी के साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा. अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पिछली बार कांग्रेस हमारे साथ गठबंधन की वजह से जीती थी और इस बार कांग्रेस के उम्मीदवारों को हरा देना. उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस को इस बार सबक सिखाना है.

अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां बीजेपी की नीतियां हैं और जो कांग्रेस है, वह बीजेपी है. अखिलेश यादव ने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग हमारे कारण जीते थे और इस बार हमें उन्हें सबक सिखाना है. अखिलेश यादव अपनी विजय यात्रा रैली के तहत तमकुही में रैली करने कुशीनगर पहुंचे थे.

असल में राज्य में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एसपी ने गठबंधन बनाया था और गठबंधन के तहत तमकुही सीट कांग्रेस के खाते में आई थी और इस सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू चुनाव जीते थे. लिहाजा अखिलेश ने सीधे तौर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू पर निशाना साधा है.

वहीं आज कांग्रेस ने भी ऐलान कर दिया है कि पार्टी राज्य के सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को उतारेगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि राज्य में एसपी और बीएसपी कहां है. लखीमपुर खीरी में एसपी और बीएसपी कहां थे. वहां सिर्फ कांग्रेस थी. लिहाजा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट देगी और अपने बलबूते सरकार बनाएगी.

असल में राज्य में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एसपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने चुनाव की कमान संभाली थी. लेकिन दोनों ही दल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. कांग्रेस को महज सात सीटें मिली जबकि चुनाव में समाजवादी पार्टी को 54 सीटें ही मिली और वह राज्य की सत्ता से बाहर हो गई. जिसके बाद एसपी का कांग्रेस से गठबंधन टूट गया. वहीं एसपी ने लोकसभा चुनाव में बीएसपी के साथ गठबंधन किया था. लेकिन पार्टी को सिर्फ पांच सीटों पर ही संतोष करना पड़ा.

1 thought on “कांग्रेस को लेकर सख्त हुए अखिलेश, बोले- पिछली बार हमारी बदौलत जीते थे इस बार हराएंगे”

  1. Pingback: कांग्रेस को लेकर सख्त हुए अखिलेश, बोले- पिछली बार हमारी बदौलत जीते थे इस बार हराएंगे – Newsplus

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1