आजसू पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय समिति की बैठक बुलाई है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में यह बैठक 25 सितंबर को पार्टी कार्यालय में होगी। इस बैठक में चुनाव तैयारियों के साथ-साथ वर्तमान राजनीतिक हालात तथा भाजपा के साथ गठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर भी चर्चा होगी। इसमें सभी केंद्रीय पदाधिकारियों, केंद्रीय सदस्य, आमंत्रित सदस्य, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष एवं अनुषंगी इकाइयों के प्रमुख को बुलाया गया है।

