फिल्म ‘मैदान’ को मिली रिलीज डेट, स्पोर्टी लुक में नजर आएंगे अजय देवगन….

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपने एक्शन और सुपरहिट फिल्मों की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। अजय देवगन के फैंस उनकी फिल्मों का इंतजार करते रहते हैं। जल्द ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ आने वाली है। मैदान के अलावा वह तानाजी: द अनसंग वारियर और भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर हम फिल्म मैदान की बात करें तो यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें हम सभी को अजय देवगन का स्पोर्टी अंदाज देखने को मिलने वाला है।

अजय के इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म मैदान के डायरेक्टर अमित शर्मा ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। फिल्म मैदान, 27 नवंबर 2020 को रिलीज होगी। 2020 में दिवाली 14 नवम्बर को है। इस मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज और कंगना रनौत की धाकड़ की रिलीज तय की गई है। ये दोनों फिल्में 13 नवंबर को रिलीज होंगी।
ऐसे में अजय की फिल्म मैदान को क्लैश से बचते हुए दिवाली के बाद रिलीज करने का फैसला किया गया है। ऐसे में इस फिल्म को फायदा मिलने के आसार ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि उस 27 नवंबर को अभी तक किसी और फिल्म का रिलीज होना तय नहीं हुआ है।

फिल्म मैदान सईद अब्दुल रहीम की स्टोरी पर बेस्ड हैं। जो भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रह चुके हैं। उनके समय को भारतीय फुटबॉल के लिए गोल्डन ऐज के नाम से जाना जाता है। उनकी लीडरशिप में भारतीय फुटबॉल टीम ने न सिर्फ 1951 के एशियाई गेम्स ही नहीं, बल्कि 1962 के एशियाई गेम्स को भी जीता था। इसके साथ ही हमारी फुटबॉल टीम 1956 के मेलबर्न ओलिंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी और भारत, एशिया का पहला देश जो इस मुकाम तक पहुंचा हो।

जानकारी के मुताबिक फिल्म मैदान में अजय देवगन, सईद अब्दुल रहीम के रोल में नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी। इसे फिल्म बधाई हो के डायरेक्टर अमित शर्मा बना रहे हैं। इसकी शूटिंग मार्च 2020 तक खत्म करने का प्लान किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1