UP Elections 2022: 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की AIMIM, राजभर की पार्टी के साथ गठबंधन

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि वे उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस चुनाव में उनकी पार्टी ओम प्रकाश राजभर के मोर्चे के साथ चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएगी.

ओवैसी ने कहा, ‘हमने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने चुनावी उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हम चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ चुनाव में उतरेंगे.’

बीते 20 जून को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ सशक्त मोर्चा बनाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक मंच पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पूर्व मंत्री राजभर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा था, ‘मेरा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ एक सशक्त मोर्चा बनाने के लिए ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल व उद्धव ठाकरे एक मंच पर आ जाएं.’

राजभर ने कहा था कि इस सिलसिले में उनकी ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय राउत व बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस के एक राष्ट्रीय महासचिव से बातचीत हुई है. राजभर के मुताबिक, राउत शीघ्र ही लखनऊ आ रहे हैं जहां उनसे इस मामले पर निर्णायक बातचीत होगी. राजभर ने यह भी कहा कि उनकी 19 जून की शाम आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश के प्रभारी व सांसद संजय सिंह से मुलाकात हुई है. राजभर ने दावा किया है कि ‘आप’ नेता सिंह का रुख सकारात्मक रहा है तथा वह भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं. उन्होंने बताया कि मोर्चा में शामिल होने पर अंतिम निर्णय ‘आप’ प्रमुख केजरीवाल करेंगे.

गौरतलब है कि पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने सीमांचल में पांच सीटें जीती थीं. इसके बाद इसी साल मई में संपन्न पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी ओवैसी की पार्टी ने वहां अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, हालांकि उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1