Agnipath Yojana Protest

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना पर हो रहे बवाल के बीच देशभर में 35 ट्रेनें रद्द

Agnipath Scheme Protest: केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए सेना की नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath Scheme) को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है। गुस्साई भीड़ यूपी से लेकर बिहार तक बवाल मचा रहे हैं । आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान कईं ट्रेनों को निशाने पर लिया है। हंगामें के कारण कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित भी हुई हैं.। वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे (Railway) ने पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस प्रदर्शन के कारण रेलवे (Railway) को कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल यह बताना मुश्किल है। ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की 3 चलती ट्रेनों के कोच को नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं आज सुबह बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन में आग लगा दी। कई एसी कोच को भी आग के हवाले कर दिया गया।
कहां कहां रुकी है ट्रेन

सेनी भर्ती के लिए लाई गई नई योजना के खिलाफ विरोध कर रहे युवाओं ने आज सुबह-सुबह हावड़ा दिल्ली लाइन पर डुमरांव स्टेशन के पास ट्रेनों को रोक दिया। आरा के बिहिया के पास भी ट्रेनों पर पथराव की किया गया।

उग्र प्रदर्शन के कारण ट्रेन से ट्रैवल करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 5:00 बजे से 12424 गुवाहाटी राजधानी, 15652 लोहित एक्सप्रेस ट्रेन सोनपुर मंडल के बछवारा हाजीपुर रेल रूट के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर रुकी हुआ है।

इसके अलावा 13554 वाराणसी आसनसोल मेमो, 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस 12260 दूरंतो एक्सप्रेस,12988 अजमेर सियालह एक्सप्रेस,13009 दून एक्सप्रेस, 12307 जोधपुर एक्सप्रेस, 12321मुंबई मेल, 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीडीयू- मानपुर रेलखंड के जाखिम स्टेशन पर रोका गया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1