Houthi rebels attacked with a drone

अबूधाबी एयरपोर्ट के पास ड्रोन से हमला, 2 भारतीयों समेत 3 की मौत, 6 घायल

यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी के एयरपोर्ट (Abu Dhabi Airport) के नजदीक सोमवार को तेल से भरे 3 ट्रक टैंकरों में विस्फोट के बाद आग लग गई। घटना में 3 लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में 2 भारतीय और 1 पाकिस्तानी हैं। ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने इसे ड्रोन (Drone) हमला बताते हुए उसकी जिम्मेदारी ली है। इस बीच, संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने बताया कि विस्फोट में 2 भारतीय नागरिक मारे गए हैं और हम उनकी पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।


हाउती विद्रोही कई वर्षो से यमन में कब्जे की लड़ाई लड़ रहे हैं। देश की राजधानी सना समेत बड़े इलाके पर उनका कब्जा भी हो गया है। वहां पर सरकार की ओर सऊदी अरब के नेतृत्व वाली सुन्नी मुस्लिम देशों की सेनाएं लड़ रही हैं। इस गठबंधन में यूएई भी शामिल है। हाल ही में यमन के तेल क्षेत्र में यूएई के सैनिकों ने हाउती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है। हाउती विद्रोही सऊदी अरब में अक्सर ड्रोन और मिसाइलों से हमले करते रहते हैं और यूएई पर भी हमले की धमकी देते रहते हैं। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार 2018 में उन्होंने अबूधाबी एयरपोर्ट (Abu Dhabi Airport) पर ड्रोन से हमला किया भी था।


आसपास के इलाके में आग लगने के साथ आसमान में छा गया धुंआ

सोमवार की घटना में 3 लोग मारे गए हैं जबकि 6 घायल हुए हैं। यह घटना अबूधाबी के मुसफ्फा इलाके में स्थित एक कंपनी के तेल भंडार में हुई। वहां खड़े 3 ट्रक टैंकरों में कुछ मिनट के अंतर से विस्फोट के बाद आग लगी। कुछ ही देर में आग आसपास के इलाके में फैल गई और काला धुंआ आसमान में छा गया।

हाउतियों ने यूएई में जवाबी सैन्य कार्रवाई की

अबूधाबी पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि घटना से कुछ देर पहले नजदीक के आकाश में ड्रोन (Drone) जैसा एक छोटा विमान उड़ रहा था। वह ट्रकों में विस्फोट और आग लगने का कारण हो सकता है। पुलिस के अनुसार घटना में बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। इस बीच हाउती समूह के प्रवक्ता ने कहा है कि समूह ने यूएई में जवाबी सैन्य कार्रवाई की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1