यूपी में किसकी बनेगी सरकार? योगी की वापसी कहने वाले आधे से भी कम, जानें कितने लोग अखिलेश के साथ

उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा-गहमी बढ़ी हुई है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश में दिन-रात जुटी हुई हैं। इस बीच, एबीपी न्यूज और सीवोटर का एक सर्वे सामने आया है। इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में किस पार्टी के सिर जीत का सेहरा बंधेगा? इसके जवाब में 48 फीसदी लोगों का कहना है कि भाजपा सत्ता में वापसी करेगी।

सीवोटर के 23 दिसंबर के सर्वे में लोगों से पूछा गया कि कौन सी पार्टी यूपी में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करेगी। इस पर 48 फीसदी लोगों ने भाजपा के पक्ष में जवाब दिया है। 14 दिसंबर के सर्वे के मुताबिक, 46 फीसदी लोग भाजपा की जीत को लेकर उम्मीद जता रहे थे। इस लिहाज से भाजपा का ग्राफ 23 दिसंबर के सर्वे में 2 फीसदी बढ़ा है।

इस सर्वे के मुताबिक, 31 फीसदी लोगों का मानना है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी को आगामी यूपी चुनाव में जीत हासिल होगी। 14 दिसंबर के सर्वे में भी 31 फीसदी लोगों ने सपा की वापसी की उम्मीद जताई थी। वहीं, मायावती की पार्टी बसपा को 7 फीसदी लोगों का समर्थन मिलता दिखाई दिया है। जबकि, 14 दिसंबर के सर्वे के मुताबिक, 9 फीसदी लोगों ने आगामी यूपी चुनाव में बसपा के जीत दर्ज करने की संभावना जताई थी। इस लिहाज से बसपा के ग्राफ में 2 फीसदी की गिरावट आई है।

सीवोटर के 23 दिसंबर के सर्वे के मुताबिक, 6 फीसदी लोगों का मानना है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करेगी। जबकि 14 दिसंबर के सर्वे में 7 फीसदी लोगों का कहना था कि कांग्रेस आगामी यूपी चुनाव में जीत दर्ज करेगी। इस लिहाज से कांग्रेस का ग्राफ पिछले 10 दिनों में एक फीसदी गिरा है। इस सर्वे के मुताबिक, 3 फीसदी लोगों ने आगामी यूपी चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई है। 2 फीसदी लोगों का यह भी मानना है कि उत्तर प्रदेश में अन्य की सरकार बन सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1