नोएडा सेक्टर-8 की झुग्गी में मिले कोरोना के 200 संदिग्ध

Coronavirus का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 8 स्थित झुग्गी में करीब 200 COVID-19 संदिग्ध लोग मिले हैं। इन सभी क्वारंटाइन के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। इन सभी को जांच के लिए क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जाएगा।

दरअसल झुग्गी में एक शख्स झारखंड से आया। इसके बाद वो यहां के लोगों से भी मिला। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को शक है कि करीब 200 लोग पूरे मामले में कोरोना संदिग्ध हो सकते हैं । इसलिए एहतियात बरतते हुए उन्हें एंबुलेंस के जरिए क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में Coronavirus का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को 33 नए रोगी और पाए गए और इसमें से अकेले 29 मरीज वह हैं जो पिछले दिनों तबलीगी जमात में शामिल होकर वापस लौटे हैं। अभी तक अकेले तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे 173 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 317 पहुंच गई है। मेरठ मंडल में यह संख्या 123 हो गई है।

भारत में COVID-19 का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। 7 अप्रैल शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4789 हो गई है, जबकि अभी तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। पिछले 24 घंटे में 13 मौत और 508 नए मरीज सामने आए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1