अभिनंदन ने मिग- 21 से फिर नभ को नापा

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पठानकोट एयरबेस से मिग-21 से उड़ान  भर ली है । अभिनंदन के साथ एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ भी मौजूद रहे ।

बता दें कि, बीती 27 फरवरी को अभिनंदन ने पाकिस्तान के मिग- 21 को भारतीय सेना से बाहर खदेड़ दिया था । साथ ही नौशेरा सेक्टर में F-16 को मार गिराया था । इसी दौरान परिस्थितिवश उन्हें पाकिस्तान में लैंड कराना पड़ा था । इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था ।

अभिनंदन की वतन वापसी के बाद उनके कई मेडिकल टेस्ट किये गये थे । जिसके बाद उनको दोबारा मिग उड़ाने की परमिशन मिली थी । पाकिस्तान में वीरता का प्रदर्शन करने के बाद अभिनंदन को भारत सरकार ने वीरता पुरस्कार से नवाज़ा था ।

अभिनंदन की वीरता को देखते हुए फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने बालाकोट स्ट्राइक पर फिल्म बनाने का प्रस्ताव रखा था । हालांकि उन्हें इसकी मंजूरी मिल गई है । इसकी शूटिंग जम्मू- कश्मीर और आगरा में की जाएगी । बता दें, कि इसकी शुरूआत 2020 में शुरू किए जाने की संभावना है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1