लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब के बाद दिल्ली की सात सीटों पर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन बिखरने लगा है. बिहार में जदयू के नेता नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी इंडिया गठबंधन से दूरी बना ली है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के बाद अब दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
पंजाब के तरनतारन में सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गर्वनर ने विधानसभा सत्र नहीं होने दिए, दिल्ली में भी कम नहीं करने देते हैं, लेकिन दिल्ली ने जो ठान लिया है कि सातों लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को जिताना है. आप भी लोकसभा की 13 की 13 सीटों पर झाडू चलाओ, आम आदमी पार्टी को जिताओ. फिर केंद्र सरकार की हिम्मत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सातों सीट आम आदमी पार्टी को देंगे.
बता दें कि कल ही आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अब दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इस तरह से इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पूरी तरह से समाप्त हो गया है.
बीजेपी सिर्फ आम आदमी पार्टी से डरती है: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि आज भाजपा सिर्फ आम आदमी पार्टी से डरती है. छोटी सी पार्टी की दिल्ली में सरकार बनी, पंजाब में बनी, गोवा और गुजरात में विधायक जीते. भाजपा को डर है कि किसी दिन आम आदमी पार्टी की केंद्र में सरकार ना बन जाए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहते हैं. रोज आरोप लगाते हैं, कभी ईडी, कभी सीबीआई, ऐसा लगता है कि सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं.”
आप लोगों ने बहुत कुछ दिया, सिर्फ आशीर्वाद बनी रहे
उन्होंने कहा, “ये कहते हैं कि मनीष सिसोदिया चोर है, ये स्कूलों को बंद कर रहे हैं तो आप ही बताओं कि जो स्कूल बनाना है वो चोर है या स्कूल बंद करने वाले ? बिजली फ्री करने वाले चोर है या महंगी करने वाले. सत्येन्द्र जैन, संजय सिंह सबको जेल में डाल दिया. मुझे आपसे कुछ नहीं चाहिए, आप लोगों ने बहुत कुछ दिया है, बस अपना आशीर्वाद बनाए रखियेगा.”
उन्होंने कहा किअगर हमारी नियत खराब होती तो यो साढ़े 5 हजार का प्लांट 10 हजार करोड़ में खरीदते और कुछ रुपये अपने लिए रख लेते. सभी को मुफ्त बिजली मिलेगी, जब ये प्लांट शुरू हो जएगा. ये लोग कोई काम करने नही देते., सारे काम रोकते हैं.
केजरीवाल अकेले लड़ेंगे, अकेले रहेंगे: बाजवा
पंजाब में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के अकेले चुनाव लड़ने पर कहा, “आप पंजाब लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. केजरीवाल अकेले लड़ेंगे और अकेले रहेंगे.”
एसएडी के भाजपा के साथ हाथ मिलाने की अटकलों पर उन्होंने कहा, “यह एक अवसरवादी गठबंधन है. सुखबीर सिंह बादल को लोगों को बताना चाहिए कि क्या यह गठबंधन पंजाब, अकाली दल या खुद बादल परिवार के पक्ष में है? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब वे एनडीए से बाहर आए तो क्या कारण थे और अब भी क्या कारण है कि वे फिर से वहां जा रहे हैं?”