सचेत रहें, स्वास्थ्य या आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं
मेष राशि – Mesh Rashi 18 May 2021, Aries Horoscope 18 May 2021
Mesh Rashi 18 May Ka 2021 Rashifal, आपकी संचार क्षमता आज सर्वकालिक उच्च स्तर पर है. अत: किसी भी नए उद्यम के लिए एक अच्छा समय है. आज आप अधिकांश उपक्रमों का सफलतापूर्वक प्रबंधन कर पाएंगें. आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं, जो आपकी जीवन-शैली में सुधार करेंगे. आपका पारिवारिक-जीवन थोड़ा समस्याग्रस्त हो सकता है. आप दुखी हो सकते हैं और अपने बच्चों के कारण चिंतित रह सकते हैं. इन सब समस्याओं के बीच आपका जीवनसाथी बहुत स्नेही और प्यार करने वाला होगा. जो आपको तनावों से उबरने के लिए नैतिक समर्थन प्रदान करेगा.
Mesh 18 May 2021 Love Rashifal, आज आप खुश रहेंगे. दिमाग में बहुत सारे आइडिया चल रहे हैं. लवर के साथ डेट पर जा सकते हैं. लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं. अगर अकेले हैं तो लाइफ पार्टनर या मित्र मिल सकता है.
वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 18 May 2021, Taurus Horoscope 18 May 2021
Vrishabha Rashi 18 May Ka 2021 Rashifal, वृषभ राशि वालों की धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. ईश्वर में आस्था बढ़ेगी. परिवार में आनंद और उल्लास का माहौल रहेगा. निवेशादि से लाभ होगा. अपनी मेहनत की तुलना में भाग्य के भरोसे चलने से बचना होगा ताकि आपकी सूझबूझ बनी रहे. विद्यार्थियों और वकीलों के लिए दिन ठीक है. रिश्ता जोड़ते समय सतर्क रहें. जीवन साथी के क्रोध को लेकर परेशान रहेंगे. धन आगमन की संभावना रहेगी. कोई लंबित कार्य पूर्ण होगा.
Vrishabha 18 May 2021 Love Rashifal, आज के दिन आपकी अपने साथी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है. बच्चों की तरफ से भी आज आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आज आप जिससे भी उम्मीद लगाएंगे वो आपको धोखा ही देगा इसलिए सावधान रहें.
मिथुन राशि – Mithun Rashi 18 May 2021, Gemini Horoscope 18 May 2021
Mithun Rashi 18 May Ka 2021 Rashifal, आज आपको जीवन को और बेहतर बनाने के अच्छे मौके मिलेंगे. घर के किसी काम को लेकर आप कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं. संतान की ओर से अच्छी खुशखबरी मिलेगी. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. दफ्तर में कोई उलझा हुआ मामला आज सुलझ जायेगा. आज ऑफिस के किसी काम से आपको दूसरे शहर में यात्रा करनी पड़ सकती है. आपको बिजनेस संबंधी नये लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा. मंदिर में मसूर की दाल दान करें, जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा.
Mithun 18 May 2021 Love Rashifal, प्रेम संबंधों को लेकर प्रेमी आपसे कुछ कमिटमेंट की डिमांड कर सकता है और आप उसे कमिटमेंट देंगे भी. आज आप किसी एक पॉइंट पर एकमत होकर भविष्य निर्माण का प्लान कर सकते हैं. आप दोनों इस बात की खोज कर सकते हैं कि क्यों आप दोनों का मिलन हुआ है.
कर्क राशि – Kark Rashi 18 May 2021, Cancer Horoscope 18 May 2021
Kark Rashi 18 May Ka 2021 Rashifal, आज पारिवारिक-जीवन में अस्थिरता रह सकती है. आपका अपने माता-पिता के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. प्रेम-संबंधों के लिए समय शुभ है. नौकरीपेशा जातक कठिन परिश्रम से अपने वरिष्ठों को संतुष्ट कर सकते हैं. यदि आप अपना दृष्टिकोण बदल लें और ईमानदारी से काम करें तो आने वाले दिनों में आपकी रैंक, पारिश्रमिक और लोकप्रियता बढ़ सकती है. आप कुछ नवीन शौक विकसित कर सकते हैं. जो आपकी जेब पर भरी पड़ सकतें हैं.
Kark 18 May 2021 Love Rashifal, मन विचलित रहेगा. साथी पर शक भी कर सकते हैं. जीवन साथी से शिकायत रहेगी कि वह अपना निर्णय थोप रहे हैं जरूरत है साथी पर विश्वास करने की. गिफ्ट आदि खरीदें, फूल ले जाएं. घर परिवार का सहयोग रहेगा. बच्चों पर गुस्सा कम करें और उनके दोस्त बने.
सिंह राशि – Singh Rashi 18 May 2021, Leo Horoscope 18 May 2021
Singh Rashi 18 May Ka 2021 Rashifal, आज आपके मन में तरह-तरह के विचार आ सकते हैं. मेहनत करनी पड़ सकती है. कुछ कार्य को सफलता हासिल करने में हासिल होंगे. अपने हालात का सही रूप से जायजा लेना होगा ताकि अपनी चुनौतियों को आप समझ भी पाएँ और संभाल भी पाएँ. खुशियों से भरा रह सकता है. सेहत से जुड़े मामले कुछ लोगों को परेशान कर सकते हैं. व्यापार में बड़ी साझेदारी होने के योग है. कोई राज की बात आपके सामने आने वाली है जो आपने पूछा भी नहीं होगा.
Singh 18 May 2021 Love Rashifal, आज का दिन आप मित्रों के साथ व्यतीत कर सकते हैं. इस दिन आप अपने काम में काफी व्यस्त रहेंगे जिसका असर आपके प्रेम पर भी दिखाई दे रहा है. आज आप अपने आप को अकेला महसूस कर सकते हैं.
कन्या राशि – Kanya Rashi 18 May 2021, Virgo Horoscope 18 May 2021
Kanya Rashi 18 May Ka 2021 Rashifal, आज कामकाज के मामले में परिस्थिति बेहतर रहेगी. आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे. जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जायेंगे. रिश्तों में मजबूती बरकरार रहेगी. साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनी रहेगा. किसी काम में सफलता मिलने से माता-पिता खुश होंगे. शिक्षा के क्षेत्र में आपको बेहतर परिणाम हासिल होंगे. व्यापार को बढ़ाने में आपकी मेहनत सफल रहेगी. साथ ही दूसरे लोगों से सहयोग भी प्राप्त होगा. हनुमान जी को बूंदी के लड्डू चढ़ाएं, आपकी मेहनत रंग लायेगी.
Kanya 18 May 2021 Love Rashifal, लव-लाइफ को लेकर आपको चिंता बनी रह सकती है. आप दोनों के बीच का तनाव जो बढ़ता जा रहा है, वह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आप जितना हालात सामान्य करने कि कोशिश करते हैं, कुछ देर बाद बात वही उसी मोड़ पर आकर खड़ी हो जाती है.
तुला राशि – Tula Rashi 18 May 2021, Libra Horoscope 18 May 2021
Tula Rashi 18 May Ka 2021 Rashifal, व्यापारिक संदर्भ में रुके हुए कार्य पूर्णता की ओर गति बढ़ाएंगे. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को जल्द ही सफलता मिलेगी. आप में से कुछ वित्तीय बाधाओं का सामना कर सकते हैं. लेकिन इससे निपटने के लिए आप नई रणनीति बनाने के लिए भी कदम उठाएंगे. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन तनाव से दूर रहें. प्रेमियों के लिए अपने साथी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक अच्छा समय है. आपको अचानक काम से संबंधित यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
Tula 18 May 2021 Love Rashifal, विवाहित जनों के लिए आज का दिन कुछ अच्छा नहीं रहेगा, तनाव में रहेंगे परन्तु शाम को अपने हमसफर के साथ मित्रों को मिलने का कार्यक्रम बन सकता है. प्रेमी आज व्यस्त रहेगा. अपने गुस्से के कारण अपना रोमेंटिक मूड खराब न करें. नये प्रेम रिश्ते बन सकते हैं.
वृश्चिक राशि – vrishchik Rashi 18 May 2021, Scorpio Horoscope 18 May 2021
vrishchik Rashi 18 May Ka 2021 Rashifal, आज के दिन आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे. जोखिम लेने से बचे. स्वयं की पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे. स्वयं के प्रिय के साथ हुई बहस आपका मूड ख़राब कर देगी. संयम रखे आपको सफलता जरूर मिलेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. जीवन में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. करियर से जुड़ी समस्या में मित्र की मदद मिलेगी. जल्दबाजी में धन संबंधी फैसले ना लें, निजी संबंधों का ख्याल रखें.
vrishchik 18 May 2021 Love Rashifal, आज आप अपने काम को लेकर काफी व्यस्त रहने वाले है. जिसकी वजह से आप अपने साथी से नहीं मिल पाएंगे. आज आप और आपके साथी के बीच गलतफहमी उभर सकती हैं.
धनु राशि – Dhanu Rashi 18 May 2021, Sagittarius Horoscope 18 May 2021
Dhanu Rashi 18 May Ka 2021 Rashifal, आज आपका बढ़ा हुआ मनोबल जरूरी काम में सफलता दिलायेगा. माता-पिता के सहयोग से कारोबार के क्षेत्र में वृद्धि होगी. आपकी आर्थिक स्थिति स्ट्राँग रहेगी. आज बच्चे आपसे खुश नज़र आयेंगे. आप दोस्तों के साथ पार्क में खेलने जायेंगे. कोई दोस्त आपके काम की प्रशंसा कर सकता है. कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है. कार्यस्थल पर आपका मन प्रसन्न रहेगा. करियर में आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे. काले कुत्ते को रोटी खिलाएं, धन लाभ होंगे.
Dhanu 18 May 2021 Love Rashifal, प्रेम सबंधों में आपने खुद को रिजर्व करके रखा हुआ है. ऐसे में संबंधों का पनपना मुश्किल है, जिससे आप कभी अपनी भावनाओं का इजहार भी ठीक से नहीं कर पाएंगे. अपने संबंधों को एक नया नाम दें और इन्हें पनपने का एक बढ़िया मौका दें.
मकर राशि – Makar Rashi 18 May 2021, Capricorn Horoscope 18 May 2021
Makar Rashi 18 May Ka 2021 Rashifal, आज ग्रह स्थिति आपकी सोच को कुछ भ्रमित कर सकती है और आप अनिश्चित, स्वच्छंद और जिद्दी हो सकते हैं. आप शत्रु की कूटनीति के शिकार हो सकते हैं. व्यावसायिक एवं आर्थिक संदर्भ में आयी आकस्मिक परेशानी के कारण आप परेशान और तनाव की स्थिति में रह सकते हैं. यदि आपको अपनी आंखों की दृष्टि से कोई असुविधा है, तो आपको चिकित्सकीय नेत्र संबंधी सलाह लेना श्रेयकर रहेगा. आपके परिवार के सदस्यों के साथ संबंध तनाव में आ सकते हैं. जिसके लिए आप दुखी महसूस कर सकते हैं.
Makar 18 May 2021 Love Rashifal, आपका व्यव्हार और वाणी आपके प्रेमी का मन आपकी तरफ से उचाट कर सकती है. रिश्ते प्रेम से बनते हैं. प्रेमी की तारीफ करें उसे पसन्द आयेगी. जीवनसाथी भी आपसे आस लगाए बैठा है किसी भी प्रकार की रोक टोक दूरियां बढ़ा सकती हैं.
कुंभ राशि – Kumbh Rashi 18 May 2021, Aquarius Horoscope 18 May 2021
Kumbh Rashi 18 May Ka 2021 Rashifal, आज के दिन असंयमित और अनैतिक व्यवहार आपको तकलीफ में डाल सकते हैं. मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है. अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती हैं आपके सभी अधूरे काम समय पर पूरे होंगे. परिवार के साथ सामाजिक समारोहों में बाहर घूमने या पर्यटन पर जायेंगे और आनंद में समय व्यतीत होगा. पारिवारिक कार्यों को निपटाने में सफल होंगे. माता की मदद से कोई बड़ा काम आपके पक्ष में हो सकता है.
Kumbh 18 May 2021 Love Rashifal, किसी नए प्रेम संबंध के बनने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज आपका आपकी माता के साथ संबंध और भी ज्यादा मजबूत होगा. जीवनसाथी को उचित सम्मान दें नहीं तो आपके रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.
मीन राशि – Meen Rashi 18 May 2021, Pisces Horoscope 18 May 2021
Meen Rashi 18 May Ka 2021 Rashifal, आज आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. कोई अधूरा काम पूरा हो जायेगा. कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के लिये कुछ नए मौके मिलने की संभावना है. जियोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए दिन ठीक रहने वाला है. करियर में उन्नति के कई नए रास्ते खुलेंगे. परिवार वालों के साथ कुछ समय बिताने से रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. व्यापार में कोई नया अनुबंध हो सकता है. धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी. अधिकारी आपके कार्य की सराहना करेंगे. गाय को रोटी खिलाएं, आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा.
Meen 18 May 2021 Love Rashifal, आज की ग्रह स्थिति दर्शा रही है कि आप दोनों एक-दूसरे को लेकर थोड़े लापरवाह हो रहे हैं. जो केयर और प्यार आप पहले करते थे वह अब रह नहीं गया है. इसका कारण यह भी हो सकता है कि आप दोनों अपने-अपने वर्क प्लेस में अत्यधिक व्यस्त हो जाएं.
19 मई 2021 राशिफल, 19 May 2021 Rashifal, Rashifal 19 May 2021, 19 May 2021 Ka Rashifal, Aaj Ka Rashifal 19 May 2021, 19 May 2021 Ka Rashifal

