जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर बीजेपी के नेता राम माधव ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है ।कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू- कश्मीर के जो पीड़ा 72 साल से झेल रहे थे उसे अब 72 घंटे में दूर कर दिया। उन्होनें कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर के लोगों को उनके मौलिक अधिकार के इस्तेमाल से रोकता था।
राम माधव ने पाक अधिकृत कश्मीर पाक को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने (कहा कि आज जो कुछ भी हमारे पड़ोसी पाक के कब्जे में है वह भी हमारा है और वह हम तक आ जाएगा। माधव ने इस दौरान देशवासियों से एक अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों से जुड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है क्योंकि वे एक ऐसे समाज में रहे हैं जिनके मन में पिछले 50-60 सालों में अलगाववादी विचार भरे गए। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय होने के नाते हमें कश्मीर को पाकिस्तान के चश्मे से नहीं देखना चाहिए। बीजेपी नेता “नया भारत, नया कश्मीर” विषय पर रखे गए एक कार्यक्रम में बोल रहे रहे थे जिसका आयोजन पार्टी की एर्नाकुलम जिला समिति ने यहां किया था।
जम्मू एवं कश्मीर के सीमांत गांवों में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और अन्य योजनाओं का ज़िक्र करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा था कि वह ‘विपरीत विचारधारा’ के लोगों के साथ चर्चा करना चाहेंगे. उन्होंने कहा था कि यह शोध का मुद्दा है कि ये लोग सेना को क्यों कोसते हैं, जो उनकी रक्षा करती है। आज, हम उस स्थिति में हैं कि उनसे सवाल कर सकें। हमें अपने संसाधन उन लोगों पर क्यों बर्बाद करने चाहिए, जो देश के दुश्मन हैं…”
सीमा सुरक्षा की पहली पंक्ति कहे जाने वाले स्थानीय लोगों को सुरक्षित रखने का ब्लूप्रिंट पेश करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह कृष्णगोपाल ने कहा था कि यह उत्तरदायित्व उन लोगों का है, जो शहरों में रहते हैं. उन्होंने कहा था कि सीमा की रक्षा की पहली पंक्ति, यानी स्थानीय लोगों – की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके, यह ज़िम्मेदारी शेष भारत की है… आपको वहां जाकर अपनी सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित करना होगा… सरकार अकेले यह नहीं कर सकती है…”
