क्यूबा के पूर्वी इलाके में कैरिबियन सागर में मंगलवार की रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमैका और क्यूबा पूर्वी क्यूबा के बीच बताया जा रहा है। भूकंप इतना शक्तीशाली था कि इसके झटके मैक्सिको से लेकर अमेरिका के फ्लोरिडा तक महसूस किए गए। हांलाकि का कैरिबियन सागर में हेने की वजह से फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भू-वैज्ञानिकों की माने तो रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 थी। इसके साथ ही वैज्ञानिको ने ये भी दावा किया है कि भूकंप मोंटेगा के ‘बे’ एरिया और जमैका से 140 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में और क्यूबा के निक्वैरो से 140 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण में सबसे तेज झटके थे। इतना ही नहीं वैज्ञानिको के अनुसार भूकंप के गहराई पृथ्वी तल से 10 किलोमीटर नीचे थी। इसके साथ ही स्थानीय मौसम वैज्ञानिको ने भी जमैका और क्यूबा के तटीय इलाको में खतरनाक आंधी-तूफान आने का अलर्ट जारी किया है।

