Indian Railway

66 और Special Trains हो रही है वापस शुरू, देखें अपने रूट की ट्रेन

कोरोना वायरस के संक्रमण को कम होते देख यात्रियों की मुसीबतों को देखते हुए कुछ और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है । यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेन (Special Trains) चलाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे (Northern Railway) के विभिन्न रेल खंडों पर 66 स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जाने वाली हैं। ये ट्रेन 2 से 16 जुलाई के बीच चलाई जाएंगी। देश में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद से भारतीय रेलवे, ट्रेनों की संख्या में लगातार वृद्धि कर रही है।

यहाँ देखें 66 स्पेशल ट्रेन की लिस्ट


ट्रेन संख्या 04337 सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल 3 जुलाई से चलेगी। यह सीतापुर सिटी से शाम 7 बजे चलेगी और रात 9.45 पर शाहजहांपुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04338 शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल 2 जुलाई से चलेगी। यह शाहजहांपुर से सुबह 07.05 पर निकलेगी और सुबह 10.10 पर सीतापुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04269 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल 5 जुलाई से चलेगी। ट्रेन शाम 4.15 पर वाराणसी से चलेगी और रात 10.50 पर लखनऊ पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04066 आनंदविहार-हल्दिया स्पेशल 6 जुलाई से चलेगी। ट्रेन रात 8.20 पर आनंदविहार से चलेगी और दूसरे दिन रात 7.35 पर हल्दिया पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04065 हल्दिया-आनंदविहार स्पेशल 8 जुलाई से चलेगी। ट्रेन सुबह 09.30 बजे हल्दिया से निकलेगी और दूसरे दिन सुबह 08.40 पर आनंदविहार पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04067 नई दिल्ली-अमृतसर शाने-पंजाब स्पेशल 6 जुलाई से चलेगी। ट्रेन सुबह 06.40 पर नई दिल्ली से निकलेगी और दोपहर 2.15 पर अमृतसर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04068 अमृतसर-नई दिल्ली शाने-पंजाब स्पेशल 6 जुलाई से चलेगी। ट्रेन दोपहर 3.10 पर अमृतसर से निकलेगी और रात 10.30 पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04070 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 5 जुलाई से चलेगी। ट्रेन सुबह 08.10 पर आनंदविहार से निकलेगी और दूसरे दिन सुबह 07.50 पर जोगबनी पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04069 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 6 जुलाई से चलेगी। ट्रेन रात 8.30 पर जोगबनी से निकलेगी और दूसरे दिन रात 8.45 पर आनंदविहार पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04033 दिल्ली-कटरा जम्मू मेल स्पेशल 5 जुलाई से चलेगी। ट्रेन रात 8.05 पर दिल्ली से निकलेगी और सुबह 09.20 पर कटरा पहुंचेगी

ट्रेन संख्या 04270 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी स्पेशल 5 जुलाई से चलेगी। ट्रेन सुबह 07.00 बजे लखनऊ से निकलेगी और दोपहर 1.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04250 आनंदविहार-वाराणसी गरीब रथ स्पेशल 9 जुलाई से चलेगी। ट्रेन शाम 6.15 पर आनंदविहार से चलेगी और सुबह 08.05 पर वाराणसी पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04060 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर गरीब रथ स्पेशल 7 जुलाई से चलेगी। ट्रेन रात 8.55 पर आनंदविहार से निकलेगी और दूसरे दिन शाम 6.09 पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04249 वाराणसी-आनंदविहार गरीब रथ स्पेशल 8 जुलाई से चलेगी। ट्रेन शाम 7.30 बजे वाराणसी से निकलेगी और सुबह 09.30 बजे आनंदविहार पहुंचेगी।


ट्रेन संख्या 04061 झांसी-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस स्पेशल 5 जुलाई से चलेगी। ट्रेन दोपहर 3.20 पर झांसी से निकलेगी और रात 9.35 पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04064 निजामुदृदीन-भुसावल स्पेशल 9 जुलाई से चलेगी। ट्रेन दोपहर 3.05 पर निजामुद्दीन से निकलेगी और दूसरे दिन सुबह 3.05 पर भुसावल पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02410 निजामुदृदीन-रामगढ़ स्पेशल 5 जुलाई से चलेगी। ट्रेन दोपहर 3.05 पर निजामुद्दीन से निकलेगी और शाम 6 बजे रामगढ़ पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02409 रामगढ़-निजामुदृदीन स्पेशल 7 जुलाई से चलेगी। ट्रेन सुबह 03.25 पर रामगढ़ से निकलेगी और सुबह 5 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04059 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार गरीब रथ स्पेशल 9 जुलाई से चलेगी। ट्रेन दोपहर 3.15 पर मुजफ्फरपुर से निकलेगी और दूसरे दिन दोपहर 12.35 पर आनंदविहार पहुंचेगी। 9. ट्रेन संख्या 04062 नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस स्पेशल 5 जुलाई से चलेगी। ट्रेन सुबह 06.55 पर नई दिल्ली से निकलेगी और दोपहर 2 बजे झांसी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04063 भुसावल-निजामुदृदीन स्पेशल 11 जुलाई से चलेगी। ट्रेन सुबह 06.00 बजे भुसावल से निकलेगी और शाम 05.00 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1