बिहार में टाइल्स लदा ट्रक पलटने से 6 बच्चों की मौत, मचा हड़कंप…..

आए दिन कही ना कही रोड एक्सीडेंट और बस, ट्रक के पलटने से लोगों की मौत हो जाती है। ऐसा ही एक हादसा बिहार के गोपालगंज में हुआ है। जहां टाइल्स लदा ट्रक सड़क किनारे मवेशी चरा रहे बच्चों के उपर गिर गया। जिसमें दबकर 6 की मौत हो गई।जबकि कई लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रहे है।

जानकारी के अनुसर घटना सोमवार सुबह की है जब बरौली के सरेया नरेंद्र में टाइल्स लदा ट्रॉली सड़क किनारे जा पलटा और मवेशी चरा रहे बच्चे उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।

तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसके नीचे कई मासूम बच्चे दब गए। ट्रक के नीचे दबे बच्चों को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया, जिसमें से छह मासूम बच्चों की मौके पर हो चुकी थी। हादसे में मृतक बच्चों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई गयी है।

हादसे के बारे में बताया जाता है कि ट्रक ओवरलोडेड था और जिस सड़क से गुजर रहा था उसपर मिट्टी बिछाने का काम चल रहा था। सड़क पर मिट्टी का काम होने के कारण ओवरलोडेड ट्रक का पहिया मिट्टी में धंस गया और वह अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद ट्रक पर लदा पूरा टाइल्स पास में ही मवेशी चरा रहे बच्चों पर जा गिरा। जिसके बाद बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ, एसडीपीओ सहित बरौली, माधोपुर, सिधवलिया मांझा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीन जेसीबी की मदद से ट्रेलर के नीचे दबे बच्चों का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जबकि इस हादसे के बाद चालक फरार हो गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1