यूपी: मेरठ की नवीन सब्जी मंडी से जुड़े 57 लोग COVID-19 संक्रमित

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित नवीन सब्जी मंडी से जुड़े 57 लोग अब तक Coronavirus से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, इनमें से 2 लोगों की मौत भी हो गई है। कहा जा रहा है कि नवीन सब्जी से जुड़े लोग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ राजस्थान के अलवर में भी संक्रमित पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, बीते 3 और 4 मई को मेरठ के नवीन मंडी और टीपीनगर से जुड़े 24 लोग Coronavirus से संक्रमित पाए गए थे। जानकारी के अनुसार, 8 मई को ब्रह्मपुरी, रोहटा और सरधना में चार सब्जी विक्रेता संक्रमित पाए गए थे। वहीं, रोहटा के सलाहरपुर, नारंगपुर, सदर का रजबन, सिवालखास के सब्जी विक्रेता भी पॉजिटिव मिले थे। इन सभी के अलावा BJP नेता के पिता और बैंक मैनेजर के पिता को संक्रमण होने की जांच में स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि ये दोनों हर रोज सब्जी खरीदने नवीन मंडी जाते थे।

मेरठ के अलावा शामली में दो और हापुड़ में एक व्यक्ति Corona पॉजिटिव मिला था। ये तीनों स्थानीय मंडियों में काम करते हैं और मेरठ मंडी से भी जुड़े हैं। राजस्थान के अलवर में आठ मई को पिकअप गाड़ी का ड्राइवर संक्रमित आया था। वहीं, अब आलम यह हो गया है कि सब्जी खरीदने से लोग अब डरने लगे हैं। कई कॉलोनियों में सब्जीवालों की एंट्री बंद कर दी गई है। कुछ बड़े लोगों ने किसानों से संपर्क कर उनसे सीधे सब्जी खरीदना शुरू कर दिया है।

9 मई को मेरठ में 16 लोगों के Corona से संक्रमित होने का मामला सामने आया था। ये सभी एक ही परिवार से हैं। जानकारी के मुताबिक, यह परिवार एक सब्‍जी व‍िक्रेता का है, जिनकी Corona संक्रमण से मौत हो चुकी है। इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मंच गया था। एक ही साथ इतनी बड़ी संख्‍या में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने से स्‍थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1