Chhatarpur Borewel

छतरपुर में 5 साल का मासूम बोरवेल में गिरा,बारिश के बीच जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में बुधवार को 5 साल का एक मासूम खेलते हुए खेत में बने बोरवेल (Borewell) में जा गिरा बोरवेल लगभग 50 फीट गहरी है। जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले की ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत पठापुर गांव में रहने वाला 5 साल का दीपेंद्र यादव अपने खेत में खेल रहा था तभी खेलते-खेलते दीपेंद्र बोरवेल के पास पहुंचा और पैर फिसलने से उसमें जा गिरा। घटना दोपहर लगभग 1:00 बजे की है।

बच्चे के कुछ देर तक घर वापस ना आने के बाद परिवार के लोगों ने बच्चे को ढूंढना शुरू किया तभी परिवार के लोगों को बोरबेल से बच्चे के रोने को आवाज सुनाई दी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी। जानकारी लगते ही जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दीपेंद्र को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया।

दीपेंद्र को बचाने की कोशिशों के बीच बोरवेल (Borewell) के अंदर से उसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। दीपेंद्र बोरवेल (Borewell)के अंदर मूवमेंट करता नजर आ रहा है। तस्वीर में वो मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है।

हालांकि, तेज बारिश के चलते प्रशासनिक अधिकारियों को रेस्क्यू करने में परेशानी हो रही है। बावजूद इसके तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू किया जा रहा है। छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर और एसपी (SP) सचिन शर्मा रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1