Rajasthan Police

Udaipur Murder Case: डीजीपी का बड़ा खुसासा-कराची रिटर्न है हत्या का आरोपी

Udaipur Murder Case: उदयपुर (Udaipur) में टेलर की हत्या के मामले में राजस्थान (Rajasthan) के डीजीपी (DGP) ने बड़ा खुलासा किया है। डीजीपी (DGP) एम एल लाठर ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में सामने आया है ये दोनों मुख्य आरोपी दावत-ए-इस्लामी नाम की एक संस्था से जुड़े हुए थे। इनमें से एक आरोपी गौस मोहम्मद का एक बार कराची जाना पाया गया है। हालांकि उन्होंने कहा ये जांच का विषय है कि वह कराची क्यों गया था।

UAPA के तहत केस दर्ज
राजस्थान (Rajasthan) के डीजीपी (DGP) एम एल लाठर ने कहा कि इस प्रकरण को शुरू से ही एक्ट ऑफ टेरर मानते हुए UAPA के तहत दर्ज किया गया है। साथ ही एनआईए भी रात को ही हमारे अनुसंधान में जुड़ गई। साथ ही राजस्थान पुलिस भी जांच में पूरी तरह सक्रिय है। डीजीपी लाठर ने बताया कि इनमें से एक आरोपी रियाज वेल्डिंग का काम करता है और दूसरा भी छोटा-मोटा काम करता है।

‘दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई’
वहीं मामले को लेकर बताया कि डीजीपी (DGP) ने बताया कि उदयपुर के मालदा स्ट्रीट इलाके में दो लोग कन्हैया लाल की दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने आए और मौका देखकर कन्हैया लाल पर धारदार हथियार से उनकी नृशंस हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी कर तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एनआईए के साथ जांच आगे बढ़ाई जाएगी और जो भी इस मामले में दोषी होगा, अधिकारी से लेकर कोई भी उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1