जनगणना में पूछे जाएंगे 34 सवाल

जनगणना 2021 में आपसे इस बार 34 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रश्नो में अधिकतर आपके मकान से जुड़े प्रश्न होंगे। जैसे मकान की फर्श, दीवार, छत, शौचालय का प्रकार पेयजल का मुख्य स्रोत आदि। उनके पास सवालों का जवाब भरने के लिए एक फोन भी होगा। इसमें हर सवाल के जवाब पर वह निशान लगाते जाएंगे। DC कार्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए मास्टर ट्रेनर उन्हें प्रशिक्षण भी दे रहे हैं।

हर ब्लॉक पर एक प्रगणक की तैनाती होगी। NPR के लिए मकानों की गणना कर सूची तैयार करेंगे। इस दौरान मकान व उसमें रहने वालों की जानकारी मोबाइल एप पर दिए निर्देश के अनुसार मांगेंगे। छह से आठ प्रगणकों पर एक सुपरवाइजर व पर्यवेक्षक तैनात होंगे। जो प्रगणकों के कार्य की मॉनीटरिंग करेंगे। केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी ही प्रगणक व सुपरवाइजर के रूप में तैनात किए जाएंगे। प्रथम चरण के कार्य 16 मई से 30 जून के बीच करने का आदेश दिया है।

ये होंगे 34 प्रश्न

भवन नंबर (नगर या स्थानीय प्राधिकरण नंबर)
जनगणना मकान नंबर
मकान की फर्श, दीवार तथा छत से प्रयुक्त प्रमुख सामग्री
जनगणना मकान के उपयोग
जनगणना मकान की हालत
परिवार क्रमांक
परिवार में सामान्यत: रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या
परिवार के मुखिया के नाम
परिवार के मुखिया का लिंग
क्या परिवार का मुखिया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य से संबंधित है
मकान के स्वामित्व की स्थिति
परिवार के पास रहने के लिए उपलब्ध कमरों की संख्या
परिवार में रहने वाले विवाहित दंपत्तियों की संख्या
पेयजल का मुख्य स्रोत
पेयजल स्रोत की उपलब्धता
प्रकाश का मुख्य स्रोत
शौचालय की सुलभता
शौचालय के प्रकार
गंदे पानी की निकासी
स्नानगृह
रसोईघर और एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन
खाना पकाने के लिए प्रयुक्त मुख्य ईंधन
रेडियो/ट्रांजिस्टर
टेलीविजन
इंटरनेट सुविधा
लैपटॉप/कंप्यूटर
टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्ट फोन
साइकिल/स्कूटर/मोटर साइकिल/मोपेड
कार/जीप/वैन
परिवार द्वारा उपभोग किया जाने वाला मुख्य अनाज
मोबाइल नंबर(केवल जनगणना संबंधी सूचना के लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1