यूपी में बनाई जाएंगी तीन यूनिवर्सिटी- सीएम योगी आदित्यनाथ

लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 3 नई Universitie के निर्माण में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने एक मीटिंग में अधिकारियों से कहा कि 3 नई राज्य Universitie तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। CM योगी ने इन Universitie के लिए प्राथमिकता के आधार पर जमीन मुहैया कराने के आदेश दिये हैं, ताकि Universitie निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू हो सके।


यूपी में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी अलीगढ़ में बनना प्रस्तावित है जबकि बाकी 2 Universitie आजमगढ़ और सहारनपुर में बनाई जानी हैं। इन्हीं के लिए सीएम Yogi Adityanath ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने कहा, ‘राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ हेतु निःशुल्क भूमि उपलब्ध हो चुकी है। प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता के दृष्टिगत, शेष 2 राज्य विश्वविद्यालयों के लिए भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।’
हालांकि, आजमगढ़ राज्य Universitie के लिए भी 50 में से 38 एकड़ जमीन दी जा चुकी है।

बाकी 12 एकड़ जमीन का इंतेजाम होना है। सहारनपुर में भी जमीन चिन्हित कर Universitie निर्माण के लिये दी जानी है। इसी मसले पर CM योगी ने मीटिंग की और जल्दी से जमीन उपलब्ध कराने के आदेश दिए।

CM योगी के साथ मीटिंग में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और प्रमुख सचिव आर.के तिवारी समेत शिक्षा और राजस्व विभाग से जुड़े सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1