IPL 2020 – ये विदेशी खिलाडी पहले सीजन से ही ले रहें है आईपीएल में हिस्सा, इस बार भी कमाल करने के लिए तैयार

क्रिकेट को एक नई ऊँचाई पर ले जाने वाले आईपीएल की शुरुआत 19 सिंतबर से यूएई में होने जा रही है। हर गुजरते सीजन के साथ इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट के दीवानों में दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। वहीं दुनिया भर के क्रिकेट सितारों ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से खूब धूम मचाई है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो आईपीएल के पहले सीजन से लेकर इस सीजन तक खेल रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते है आईपीएल के ऐसे ही 3 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से इस लीग में अपना दम दिखा रहे हैं।

डेल स्टेन

इस लिस्ट में सबसे पहले आते है डेल स्टेन
डेल स्टेन एक बार फिर डेल स्टेन को आरबीसी ने IPL 2020 की नीलामी में 2 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीद लिया है। स्टेन आईपीएल के पहले ही सीजन मतलब 2008 से खेल रहे हैं। उन्होंने शुरुआत आरसीबी की टीम के साथ ही की थी, जिसके बाद स्टेन हैदराबाद डेकन चार्जर्स, हैदराबाद सनराइजर्स और गुजरात लायंस के लिए भी खेले हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 92 मैच खेले हैं, जिनमें वो 96 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर है शेन वाटसन जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन से कई कमाल किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर वॉटसन 38 साल की उम्र में भी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको अपना दीवाना बनाये हुए है । फिलहाल वॉटसन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। वॉटसन ने आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था। इसके साथ ही वॉटसन आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं। इस सीजन में भी वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के आल राउंडर खिलाड़ी हैं।

एबी डिविलियर्स

तीसरे नंबर पर आते है एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स भी आईपीएल के पहले सीजन से ही आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने साल 2008 से 2019 तक कुल 154 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 4000 से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान डीविलियर्स ने 3 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं। इस सीजन में भी आरसीबी की टीम को इस स्टार बल्लेबाज से बहुत उम्मीदें हैं। एबी डिविलियर्स ने साल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ शुरुआत की थी। 3 साल बाद डिविलियर्स आरसीबी की टीम में शामिल हो गए और तब से अब तक वो इसी टीम के लिए अपना दम दिखा रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1