हजारीबाग में कार पर गिरी कोयले से लदी ट्रक, 3 जिंदा जले, 2 घायल

टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बेनी नदी पुल पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई और दो घायल हैं। सोमवार की देर रात 12:30 बजे सरिया से हज़ारीबाग जा रही ऑल्टो कार नम्बर जेएच 02 जेड 3361 पर ट्रक जा गिरी। इससे  ऑल्टो में सवार सभी 5 लोग उसके अंदर ही दब गए। ट्रक चालक भी अंदर दब गया। थाना को तत्काल इसकी सूचना दी गई। थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद  सिंह सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे और चार व्यक्ति को निकाला जा सका। मृतकों में मो जमालुद्दीन (38 वर्ष), मो तौफीक (25 वर्ष) तथा ट्रक चालक कैलाश पासवान शामिल हैं। इस हादसे में मल्लिका और अशरफ गंभीर रूप से घायल हैं।

बताया गया कि बगोदर की ओर जा रहा ट्रक जेएच 02 ए एक्स 7509 हजारीबाग की ओर से आने के क्रम में आल्‍टो कार पर पलट गया। इस दौरान ऑल्टो पर कोयला लदे ट्रक के पलटने पर आग लग गई और देखते-देखते तीन व्यक्ति उसमें बुरी तरह जल गए। ऑल्टो सवार मो जमालुद्दीन, मो तौफीक तथा ट्रक चालक कैलाश की जलकर घटनास्थल पर मौत हो गई। ऑल्टो देखते-देखते धु-धुकर जल गया। घायलों में मल्लिका (28 वर्ष), अशरफ(35 वर्ष) और सन्ना प्रवीण (18 वर्ष) शामिल हैं। जबकि ट्रक का उप चालक बिल्कुल ठीक था, वह काफी देर तक वहां रहा फिर फरार हो गया।

हादसे का शिकार हुए ट्रक चालक की पहचान बोकारो बेरमो निवासी कैलाश कुमार पासवान के रूप में हुई है। वहीं ऑल्टो पर सवार लोग गिरिडीह के सरिया से हजारीबाग सदर अस्पताल आ रहे थे। 28 वर्षीय मल्लिका की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उसे चिकित्सक के पास दिखाने के लिए सभी लोग निकले थे, तभी यह बड़ा हादसा हो गया।

ट्रक के पीछे चल रहे दूध वाले वाहन चालक राजेश के मुताबिक ट्रक चालक नशे में था। वह करीब 10 किलोमीटर पहले से ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन ट्रक चालक  वाहन को दाएं कभी बाएं ले जा रहा था। एक बार भी उसने पास देने की कोशिश नहीं की। वहीं अल्टो में दबे दो अन्य लोगों की जान पुलिसकर्मियों के सही समय पर पहुंचने से बच गई। घायल लोगों को उन्होंने तुरंत अॉल्टो कार से बाहर निकाला।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1