जानिए आज का राशिफल आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष- आज के दिन सहयोगी के साथ टू द प्वाइंट बात करें। विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई को लेकर परेशान हो सकते हैं। जिन लोगों की पढ़ाई बीच में ही छूट गयी थी उन लोगों को फिर से पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए। घर में बिजली की वायरिंग को लेकर कोई दिक्कत चल रही है तो उसको लेकर अलर्ट रहना होगा।

वृष- आज के दिन शाम तक कार्य पूरा होने की प्रबल संभावना है। साथ ही पूर्व नियोजित कामों में योगदान देना पड़ सकता है। किसी गरीब की मदद के लिए आर्थिक योगदान करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर किसी रोग की दवा लेते हों तो उसको अनियमित करना नुकसानदायक हो सकता है।

मिथुन- आज के दिन परिवार के साथ रामचरित मानस का पाठ, भागवत् कथा करना चाहिए। सेहत की बात करें तो कान से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि पहले से परेशानी चल रही है तो सावधान हो जाएं. घर की महत्वपूर्ण वस्तुओं को सम्भालकर रखें।

कर्क- आज के दिन ऑफिशियल काम का विवरण बॉस ले सकते हैं इसके लिए तैयार हो जाएं। व्यापार से जुड़े लोगों को वाणी में गंभीरता रखनी चाहिए हल्की वाणी बड़े ग्राहकों से विवाद करा सकती है। मोटे अनाज का सेवन करना होगा। पानी का सेवन अधिक करें। संतान की ओर से चल रही चिंताएं अब कम होती दिखाई दे रही है।

सिंह- आज के दिन बॉस का मूड़ थोड़ा ऑफ हो सकता है, वहीं दूसरी ओर यदि आपकी कमियाँ बताए तो इसके लिए बिल्कुल मन खिन्न करने कि आवश्यकता नहीं है बल्कि चीजों को ठीक करना होगा। बिगड़े कामों को सुधारें। हनुमान जी की आराधना करें हनुमान चालीसा का पाठ करना भी उत्तम रहेगा।

कन्या- आज के दिन सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, इसके द्वारा अपने नेटवर्क को मजबूत करना होगा। किसी को मदद के तौर पर उधार भी देना पड़ सकता है। यदि आप स्वास्थ्य लाभ के लिए योग और ध्यान करते हैं तो बहुत अच्छे परिणाम मिलेगें। रक्त चाप के रोगियों को सावधान रहना होगा. माता-पिता के अनुशासन को बंधन समझना गलत होगा।

तुला- आज के दिन जो महिलाएं घर में सिलाई या फैशन डिज़ाइनिंग से संबंधित कारोबार करती है उनके लिए समय उपयुक्त है तेजी से खुद को अपडेट करना होगा। प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले विद्यार्थी प्रोफेशनल तरीके से पढ़ाई करें और खासतौर पर उन प्रश्नों पर अधिक गौर करें जो पूर्व परीक्षाओं में आ चुके हैं।

वृश्चिक- आज के दिन आर्थिक रुप से कुछ मामला टाइट है। ऑफिशियल पॉलिटिक्स में बिल्कुल न पड़ें कोई व्यक्ति आपकी बुराई कर रहा है तो करने दें क्योंकि पहले से ही इतना तनाव है, और तनाव हेल्थ पर असर कर सकता है।

धनु- आज के दिन कैसे चीजों को बेहतर किया जाएं यानी आपको अपने सब्जेक्ट में माहिर बनना है। जिससे आप आने वाले दिनों में अपने प्रोफेशन को और आगे तक ले जा सकें। विद्यार्थी वर्ग मित्रों के साथ ऑनलाइन रहते हुए नोट्स शेयर करते रहें। हेल्थ की बात करें तो आपको एक्टिव रहना होगा यही आने वाले रोगों से बचाएंगी।

मकर- आज के दिन स्थिति को समझते हुए, आपको भविष्य के लिए प्लानिंग करनी चाहिए, जो आपके नये मोड़ में कारगर साबित हों। बड़े व्यापारी वर्ग को वर्तमान की स्थिति को देखकर परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि धैर्य रखते हुए कार्य की प्लानिंग करनी चाहिए। पेट के रोगियों को अलर्ट रहना है खासकर अपेन्डिक्स कि समस्या से जो लोग जूझ रहें हैं।

कुंभ- आज के दिन नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव अधिक है, इसलिए आपको बहुत कूल रहते हुए चीजों को अरेन्ज करना होगा। साथ ही अच्छी किताबें पढ़ने से भी मन में नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलेगी। ऑफिशियल कार्य को करने में यदि कोई दिक्कत आती है तो उसे इन दिनों सीखना होगा और आने वाली त्रुटियों को कम करना होगा।

मीन- आज के दिन सही दिशा में पूरी क्षमता से कार्य करेंगे तो उसका सुखद परिणाम आपको प्राप्त होगा, पितरों की कीर्ति काया आपको आर्शिवाद दें रही है इसलिए आप खूब मेहनत करें। स्वास्थ्य की बात करें तो गठियां रोगियों को ठंड और गर्म से बचकर रहना होगा नहीं तो दर्द का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1