Weather Forecast

Weather Forecast LIVE Update: यूपी-दिल्ली में कब से होगी बारिश, यहां जानें

Weather Forecast LIVE Update: देश के कई राज्यों में मॉनसून (Monsoon) की बारिश जारी है। IMD की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी हवा के प्रभाव से अगले 2 दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होने का अनुमान है।


यूपी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की संभावना
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार, 26 जून 2022 को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की संभावना है।
प्री-मॉनसून की वजह से बारिश की गतिविधियां तेज
देश के कई राज्यों में मॉनसून (Monsoon) और प्री-मॉनसून की वजह से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। दिल्ली के लोग भी मॉनसून (Monsoon) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के आसार
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी (IMD) के बुलेटिन के अनुसार 27 जून से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने जबकि 27 जून से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।


राजस्थान के कई जिलों में अगले हफ्ते फिर बदल सकता है मौसम
राजस्थान में मानसून (Monsoon) पूर्व बारिश का दौर फिलहाल थम गया है और बीते 24 घंटे में राज्य में कहीं भी पानी नहीं बरसा. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते उदयपुर और कोटा संभाग में एक बार फिर बादल बरस सकते हैं। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटे में राजस्थान में कहीं भी बारिश नहीं हुई, जिससे राज्य में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।


उत्तर बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी
26 जून को बिहार के कटिहार और पूर्णिया, 27 जून को किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जबकि 28 जून को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में एक दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी उत्तर प्रदेश के साथ साथ झारखंड व उसके आसपास चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति होने से राज्य के अलग अलग भागों में बारिश का सिस्टम सक्रिय है।


यूपी में 27 जून के बाद मॉनसून के सक्रिय होने की उम्मीद
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आंधी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। उनका कहना है कि, 27 जून के बाद मानसून (Monsoon) के पूरी तरह से सक्रिय होने का अनुमान है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1