14 फरवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष- आज के दिन उन कार्यों को करने में सक्षम होंगे जिन कार्यों को करने के लिए आप कई दिनों से प्रतीक्षा कर रहे थे या यूं कहें कि नए कार्य के लिए आज का दिन शुभ है। वहीं दूसरी ओर राजनीति से जुड़े लोगों के लिये दिन शुभ है, सरकार की ओर से कोई सम्मान मिल सकता है। विवाह योग्य लोगों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।

वृष- आज के दिन बेफिजूल की बातें करने से बचना चाहिए, क्योंकि आज का दिन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। ज्ञान के आस-पास रहते हुए आपको अपनी योग्यताओं में वृद्धि करने पर ध्यान देना होगा। यदि आपने किसी को उधार दे रखा है तो भी पैसा वापस मिलने की पूर्ण संभावना है। हेल्थ में आंखों से संबंधित दिक्कतों के चलते आप परेशान हो सकते हैं। पारिवारिक मामलों में स्थितियाँ संतोषजनक रहेगी।

मिथुन- आज के दिन किसी अपने पर अविश्वास की स्थिति बन सकती है। ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है की बिना बात के बेवजह शंका आपको परेशान कर सकता है, साथ ही यदि आप किसी सतसंग का हिस्सा बन पाए तो बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि इससे आपके जीवन जीने का नज़रिया बदल सकता है।

कर्क- आज के दिन मन में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, हो सकता है यह तनाव आपके ही किसी अपने की वजह से हो। यदि आज आपने ख़रीददारी का प्लान करा है तो वहीं चीजों का चुनाव करना होगा तो जरूरत की हों क्योंकि अनावश्यक खर्चें परेशान कर सकते हैं। ऑफिस का माहौल आज सामान्य रहेगा। सम्पत्ति बेचने का प्लान कर रहें हैं तो एक बार पुनः विचार कर लें।

सिंह- आज के दिन आप में जोश और उत्साह की भावना देखी जा सकती है वहीं दूसरी ओर धर्म-कर्म में भी आपका काफी मन लगेगा, हो सके तो किसी दिव्यांग की मदद करें। हेल्थ की बात करें तो यदि अपनी दिनचर्या में खेल-कूद को शामिल कर पाएंगे तो कई छोटी बीमारियाँ स्वतः ही समाप्त होती दिखाई देगी। जीवनसाथी के साथ आपका ताल-मेल काफी बेहतर दिखाई देगा, उनके साथ किसी देवी दर्शन के लिए जा सकते हैं।

कन्या- आज के दिन धन बचाने की कोशिश करेंगे लेकिन एक बात यह भी ध्यान रखना होगा कि धन ही सब कुछ नहीं है यदि आप बहुत आवश्यकता के वक्त भी धन बचाते हैं तो यह भविष्य के लिए सबक बन सकता है। आपके शब्दों से किसी को बुरा न लगे इसका ध्यान रखें। ऑफिस के काम के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है।

तुला- आज के दिन आप सकारात्मक विचारों से ओत प्रोत रहेंगे, साथ ही धार्मिक विषयों में आपका मन लगेगा, घर हो या बाहर यदि कहीं पूजा आदि हो रही है तो आर्थिक तौर पर सहयोग करना चाहिए। बिजनेस में नयी नीतियों की योजना बनाने में सफल रहेंगें। सेहत में जो लोग नशे की लत में हैं अब उससे मुक्ति पाने का समय आ गया है।

वृश्चिक- आज के दिन लेन-देन के मामलों में थोड़ी सावधानी रखनी पड़ेगी। जल्दबाजी में कोई कार्य करने से बचे। मन में नकारात्मक विचार रहेंगे, जिन्हें पीछे करते हुए आपको पॉजटिव रहना होगा। सामाजिक कार्यों में आपकी सहभागिता बढ़ेगी। हेल्थ में शारीरिक स्वास्थ्य की अपेक्षा मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। जीवनसाथी के साथ आर्थिक विषयों पर चर्चा कर सकते हैं।

धनु- आज के दिन अचानक किसी नतीजे में पहुँचने से बचे। यदि कोई पिछला विवाद चल रहा है तो उसे सुलझाने में सक्षम हो सकते हैं, वहीं दूसरी ओर आपको पुरानी किसी योजना से लाभ मिलेगा। तेल का कारोबार करने वालों की प्रगति होने की पूर्ण संभावना है। स्वास्थ्य की बात करें सिर का दर्द आपको परेशान कर सकता है। यदि संभव हो तो शाम को दोस्तों से साथ समय व्यतीत करें।

मकर- आज के दिन जो लोग शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना रहें हैं उनको पिछले हुए लाभ को देखकर धन निवेश नहीं करना चाहिए। नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होगी, साथ ही जिन लोगों का कई समय से प्रोमोशन ड्यू चल रहा है उनको इस ओर कोई शुभ सूचना मिल सकती है। हेल्थ की बात करें तो खान-पान में अधिक चिकनाईयुक्त भोजन का सेवन करने से बचना होगा।

कुम्भ- आज के दिन मन में प्रसन्नता बढ़ेगी, घर हो या समाज सभी जगह आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। अपने से उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों से सम्पर्क बनेंगे। पुराने चले आ रहे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से बासी भोजन का सेवन करना महँगा पड़ सकता है। सन्तान की शिक्षा-अध्ययन एवं करियर के लिये समय अच्छा है। जीवनसाथी से बहसबाजी न करें।

मीन- आज के दिन आपके खिलाफ लोग गलत बातें फैला सकते है, ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि आपको सभी के साथ नेटवर्क मजबूत करके रखने चाहिए। ऑफिस में कार्य की एकाग्रता भंग हो सकती है जिसके चलते, चल रहा कार्य बिगड़ सकता है। बिजनेस कर रहें लोगों को अचानक आर्थिक मामलों में के चलते परेशान होना पड़ सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1