विवादों के बीच फिल्म ‘गुमनामी’ का ट्रेलर रिलीज, नेताजी सुभाष की मौत पर आधारित फिल्म

आखिरकार विवादों के बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत पर आधारित फिल्म गुमनामी का ट्रेलर रिलीज हो ही गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लापता होने की कहानी पर बनी श्रीजित मुखर्जी की इस फिल्म में लीड रोल प्रोसेनजीत चैटर्जी ने निभाया है। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
ट्रेलर में क्या है खास ?

ट्रेलर की शुरूआत 18 अगस्त 1945 डेट के साथ होती है। जिसमें प्लेन क्रैश का सीन दिखाया जाता है। बाद में कुछ सवाल दिखाए जाते हैं। कमीशन की कार्रवाई से लेकर उस पर हुई राजनीति मामंलों को भी दर्शाया गया है…ट्रेलर में गुमनामी बाबा और नेताजी को प्लेन से कूदते हुए भी दिखाया गया है। करीब 2 मिनट के इस ट्रेलर में नेताजी की मौत से जुड़ी तीन कहानियों की झलक दिखाई गई है।

विवादों में घिरी है फिल्म

पिछले महीने नेताजी के परिवार ने दावा किया था कि उनकी छवि को खराब करने के लिए एक अपमानजनक अभियान चलाया जा रहा है। श्रीजित ने सफाई में कहा था- सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा मंजूरी के बाद ही फिल्म बनाई गई है। नेताजी का अपमान करने का हमारा कोई इरादा नहीं है। हमने फिल्म में उनके प्रति अपना सम्मान दिखाया है।

33 सदस्यों का स्टेटमेंट
बोस परिवार के 33 सदस्यों ने साइन किये हुए एक लिखित बयान में कहा है- “गुमनामी बाबा के नाम से लंबे समय से एक ऐसा अभियान चलाया जा रहा है जिससे उनकी छवि खराब की जा सके। क्योंकि वह गरीब बाबा नेताजी से जुड़ी हुई चीजों से भरा एक ट्रंकलोड छोड़ गया था।”
साइन करने वालों में नेताजी की बेटी अनीता, भतीजी चित्रा घोष, भतीजा द्वारका नाथ बोस, भतीजी कृष्णा बोस के अलावा उनके पड़पोते और बीजेपी नेता चंद्रा बोस भी शामिल रहे।

डीएनए सैम्पल भी नहीं हुए मैच
इतना ही नहीं नेताजी के परिजनों ने 2005 के जस्टिस मुखर्जी कमीशन ऑफ इन्क्वायरी की निर्णायक प्रमाण का हवाला दिया है। जिसमें यह बताया गया था कि डीएनए जांच के माध्यम से यह साफ हो चुका है कि नेताजी और गुमनामी बाबा के बीच कोई मेल नहीं है। अपने लेटर में इस फिल्म के जरिए चलाए रहे अभियान को रोकने की मांग भी की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1