नेपाल घूमने गये केरल के 8 पर्यटकों की मौत, जहरीली गैस लीक होने से घुटा दम

नेपाल (Nepal) के एक होटल में 8 भारतीय पर्यटकों के शव मिले। प्रथम दृष्टया पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि इनकी मौत गैस लीक होने की वजह से हई होगी। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि पर्यटकों के शवों को काठमांडू से तिरुअनंतपुरम लाया जा रहा है, ये सभी केरल के रहने वाले थे। तिरुअनंतपुरम के निवासी रंजीत और प्रवीण के इन दोनों की पत्नियां और 4 बच्चों के शव भी होटल में मिले हैं, यानी दो परिवार इस दुखद हादसे में मौत के आगोश में चले गये। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि दम घुटने की वजह से इनकी मौत हुई।

इस हादसे पर नेपाल पुलिस ने कहा कि 15 सदस्यीय पर्यटक दल केरल से नेपाल घूमने आया था। इनमें से 8 लोग एक ही कमरे में रुके थे। इन लोगों ने कमरे को गर्म रखने के लिए गैस हीटर ऑन किया था और कमरे के सभी दरवाजे, खिड़कियां बंद थीं, जिसकी वजह से जहरीली गैस पूरे कमरे में फैली। बाकी साथियों ने होटल वालों को सभी के बेहोश होने की जानकारी दी तो इन्हें एयरलिफ्ट कर काठमांडू के अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें खराब गैस हीटर के कारण कमरे में कार्बन मोनोआक्साइड गैस बनती है, जो बेहद जहरीली होती है इससे खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है, और धीरे धीरे व्यक्ति की मौत हो जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1