महावीर ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए Ram Mandir ट्रस्ट को सौंपी दान की पहली किस्त

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र Trust गठन के बाद पहली बार Trust के बैंक खाते रामनवमी के पर्व पर सार्वजनिक कर दिया गए। Trust के दो खाते हैं, पहला बचत खाता और दूसरा चालू खाता। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कारसेवकपुरम में खातों की जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने बताया कि बचत खाते का नंबर-39161495808 और चालू खाते का नंबर-39161498809 है।

उन्होंने बताया कि यह खाता भारतीय स्टेट बैंक की अयोध्या शाखा में है, जिसका आईएफएससी कोड-एसबीआईएन 0002510 है। इसी तरह से ट्रस्ट का पैन नंबर- एएजेडटीएस 6197बी है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दानदाता यदि अंग्रेजी में ट्रस्ट का नाम लिखेंगे तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र लिखेंगे और क्षेत्र की स्पेलिंग केएसएचईटीआरए (Kshetra) लिखेंगे। उन्होंने बताया कि महावीर ट्रस्ट, पटना की ओर से दो करोड़ रुपये का चेक श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को प्राप्त हो गया है। इस चेक को ट्रस्ट के खाते में जमा कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में मंदिर निर्माण प्रारंभ हुआ है। Corona के कारण मंदिर निर्माण के कार्य में बाधा आ रही है। श्री राय ने कहा कि अभी Corona का डर काफी समय तक रहेगा। देश में संकट का समय चल रहा है। संकट समाप्त होते ही मंदिर निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। देश और जीवन की रक्षा हमारा पहला उद्देश्य है। इस दौरान Trust के सदस्य और RSS के प्रांत कार्यवाह अनिल मिश्र भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कोरोना की महामारी और Lockdown को देखते हुए Trust के बोर्ड आफ ट्रस्टीज की बैठक को स्थगित कर दिया गया है और इसकी सूचना भी सभी ट्रस्टियों को भेज दी गयी है। अगली तिथि महामारी के दौर की समाप्ति के बाद घोषित की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1