जानिए कैसे तय होते हैं कोरोना Hotspot क्षेत्र…

यूपी में Corona के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 15 जिलों के Hotspot इलाकों को सील को सील कर दिया है। प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लोगों को हर हाल में बाहर निकलने से रोका जाएगा। यह फैसला 14 अप्रैल तक के लिए लिया गया है।

Hotspot उस जगह लागू किया जाता है। जहां सबसे अधिक Corona पॉजिविट मरीज पाए जा रहे हैं। इस दौरान पूरा इलाका सील कर दिया जाता है। किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं होती है। यहां से कोई भी बाहर नहीं निकल पाएगा। इन Hotspot में जिला प्रशासन जरूरी सामान पहुंचाएगा। सील किए गए इलाकों में पूरी तरह होम डिलीवरी रहती है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डिलीवरी वाले कर्मचारी ही इन इलाकों में जा पाएंगे। 15 जिलों में जो Hotspot हैं, उसमें सभी में पूरी तरह से सख्ती की जाएगी। यहां पर कम्प्लीट लॉकडाउन लागू करवाया जाएगा। इन इलाकों का कोई भी व्यक्ति ना ही यहां से बाहर जा पाएगा और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति इन इलाकों में एंट्री पा सकेगा, यानी पूरी तरह से आवाजाही रोकी जाएगी।

सरकार ने इन जिलों के उन इलाकों को सील करने का फैसला किया है, जहां से तबलीगी जमात के लोग पकड़े गए हैं, या जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है। इस दौरान फायर सर्विस की गाड़ियां इलाके को सेनेटाइज करेंगी। सील किए गए पूरे इलाके में बैरियर लगाए जाएंगे और मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी इलाके की निगरानी करेंगे। इन जिलों में जारी किए गए पासों की समीक्षा की जाएगी और अनावश्यक पासों को निरस्त किया जाएगा। इन जिलों के Corona प्रभावित इलाकों यानी Hotspot की सभी दुकानों, मंडियों आदि को भी बंद किया जाएगा। वहीं Hotspot वाली जगहों पर मीडिया को भी नहीं जाने दिया जायेगा। अति आवश्यक सेवाओं के कुछ पास छोड़कर सारे मूवमेंट एकदम से बंद कर दिए जाएंगे। Lucknow का अब पूरी कड़ाई से पालन किया जाएगा।

यूपी के 15 जिलों में Hotspot


आगरा में 22, गाजियाबाद में 13, लखनऊ, कानपुर और नोएडा में 12, वाराणसी, महाराजगंज और सहारनपुर में 4, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और शामली में 3, सीतापुर में 1 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं जो 14 अप्रैल तक सील रहेंगे। वहीं इन जिले के दूसरे मोहल्ले खुले रहेंगे। ऐसे में अगर आपके मोहल्ले में Corona के मरीज नहीं मिले हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके यहां जरूरी सामान की दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1