ईरान-ब्रिटेन में तनाव, ब्रिटिश राजदूत की गिरफ्तारी पर ईरानी दूत को किया तलब

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के अनजाने में यूक्रेनी विमान के गिराए जाने के कारण तेहरान में जारी विरोध प्रदर्शनों में ब्रिटिश राजदूत मैकएयर के शामिल होने की खबर के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद ब्रिटेन ने भी मामले पर सख्त कदम उठाए हैं। तेहरान में अपने राजदूत को गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए सोमवार को ईरानी राजदूत को ब्रिटिश सरकार ने तलब किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि लंदन इस मामले पर राजनयिक प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर अपनी सख्त आपत्ति जताना चाहता था, इसलिए ब्रिटिश सरकार ने ईरानी राजदूत को तलब किया। आपको बता दें ब्रिटिश राजदूत रॉब मैकएयर को शनिवार को प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किया था। प्रदर्शन में शामिल लोग 8 जनवरी को एक विमान को गलती से मार गिराए जाने के कारण 176 लोगों की मौत का विरोध कर रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1