सेंसेक्स पहली बार 41 हजार के पार, निफ्टी ने बनाया नया रिकार्ड

जहां सोने (Gold) की कीमतों में नरमी देखी जा रही हैं वहीं शेयर बाजार नए रिकार्ड बना रहा है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स बाजार में तेजी दर्ज की गयी। बीएसई का सेंसेक्स अब तक के रिकार्ड स्तर 41 हजार अंक के पार होकर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 12,100 अंक तक छलांग लगाने में कामयाब रहा। बीएसई का सेंसेक्स बुधवार सुबह 158 अंकों की बढ़त के साथ 40,979 अंक पर खुला। शुरूआत में कुछ नीचे फिसलने के बाद यह शाम तक 41 हजार अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 41 हजार अंक के पार पहुंच कर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31 अंकों की बढ़त लेकर 12,068.50 अंक पर खुला। बिकवाली के कारण यह 12,055.15 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन लिवाली के जोर से यह 12,114.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिवस के 12037.70 अंक की तुलना में 0.52 प्रतिशत अर्थात 63 अंक बढ़कर पहली बार 12100.70 अंक पर बंद हुआ। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार बैंक आईटी और वाहना कंपनियों के शेयरों में विदेशी निवेशकों की लिवाही बढ़ी है। जिससे शेयर बाजार में रौनक दिख रही है।

बुधवार को सेंसेक्स बाजार में तेजी से सबसे लाभ यस बैंक हो हुआ। यस बैंक के शेयर आज करीब 8 फीसदी तक बढ़त बनाने के बाद बंद हुए। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार यस बैंक के शेयर बाजार में यह उछाल शुक्रवार को होने वाली बोर्ड मीटिंग के चलते आई है। इस मीटिंग में बैंक के लिए फंड जुटाने संबंधी कई अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है। मीडिया खबरों के अनुसार यस बैंक रिलायंस कैपिटल के 17 लाख से ज्यादा शेयर 2.8 करोड़ रुपए में बेचने की तैयारी कर रही है।

वहीं दूसरी ओर सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को भी सोने की दामों में 35 रुपए की गिरावट दर्ज की गयी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 38,503 रुपए पर पहुंच गयी है। सोने की दामों में गिरावट के लिए सराफा कोराबारियों के मुताबिक महंगी कीमत के चलते लोगों ने सोना खरीदना कम कर दिया है। इसके अलावां डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी भी आई है। जिसके चलते सोने की कीमत घटी है। वहीं चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की गयी। बुधवार को चांदी के भाव में प्रति किलो 147 रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। जिसके बाद अब 1 किलो चांदी की कीमत 45,345 रुपए पर पहुंच गयी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1