‘टाइगर जिंदा है’ बयान पर दिग्विजय का पलटवार – मैं और माधवराव सिंधिया करते थे शेर का शिकार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर तंज कसा है। मध्य प्रदेश में गुरुवार को शिवराज कैबिनेट के विस्तार के बाद सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ बयान के जवाब में पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कहा है कि शेर का चरित्र आप जानते हैं, एक जंगल में एक ही शेर रहता है।

एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कहा, “जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं।”

दरअसल, CM शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने पर यह अक्सर कहते थे कि ‘टाइगर अभी जिंदा है’। ऐसे में दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के साथ ही शिवराज सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जंगल एक ही शेर रहता है।

गौरतलब है कि गुरुवार को सिंधिया ने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का नाम लेकर उन पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि ‘मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है।’

CM शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के समारोह में हिस्सा लेने आए सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने लिए बगैर कहा, “न्याय के रास्ते पर चलना हम सभी का धर्म बनता है और अगर उसके लिए युद्ध भी करना हो तो उसकी प्रथम पंक्ति में ज्योतिरादित्य सिंधिया सदैव आगे रहेगा।”

साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CM शिवराज सिंह चौहान की भी तारीफ की। उन्होंने कांग्रेस के काल में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया और कहा कि इसका जवाब तो कांग्रेस को प्रदेश की जनता देगी।

बता दें कि गुरुवार को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में 28 नेताओं को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई। इस विस्तार में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए सिंधिया समर्थक 10 नेताओं को भी जगह मिली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1